दिल्ली में बुधवार को बदलेगा मौसम का मिजाज, शहर के कुछ हिस्सों हो सकती है बारिश

मौसम कार्यालय ने बुधवार को आम तौर पर आसमान में बादल छाये रहने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवा चलने तथा एक या दो स्थानों पर रात में हल्की वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

पीटीआई (भाषा)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक शहर में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। राष्ट्रीय राजधानी में आर्द्रता 78 प्रतिशत और 26 प्रतिशत के बीच रही।


मौसम कार्यालय ने बुधवार को आम तौर पर आसमान में बादल छाये रहने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवा चलने तथा एक या दो स्थानों पर रात में हल्की वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है।

यहां बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 18 डिग्री सेल्सियस रहा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia