'केंद्र की हरकतों के कारण ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक से बनाई दूरी', डी राजा का आरोप

डी राजा ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने वाले मुख्यमंत्रियों का समर्थन करते हुए कहा, “संविधान में लिखा होने के बावजूद केंद्र सरकार ऐसा नहीं कर रही है।"

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी. राजा ने शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक का बहिष्कार करने वाले मुख्यमंत्रियों के फैसले को उचित ठहराया और दावा किया कि उनके इस कदम की वजह केंद्र सरकार की कुछ हरकतें हैं। राजा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने करों और धन का उचित बंटवारा नहीं किया है।

राजा ने भुवनेश्वर में संवाददाताओं से कहा, “नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने वाले मुख्यमंत्रियों के कुछ मुद्दे हैं। ये मुद्दे बहुत वास्तविक हैं। इसके लिए केंद्र सरकार के हरकतें जिम्मेदार हैं।”

नीति आयोग की बैठक में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दलों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा नहीं लिया जिनमें तमिलनाडु के स्टालिन (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), केरल के पिनराई विजयन (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी), पंजाब के भगवंत मान (आम आदमी पार्टी), कांग्रेस के सिद्धरमैया (कर्नाटक), सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल प्रदेश), तेलंगाना के रेवंत रेड्डी और झारखंड के हेमंत सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के नाम शामिल हैं।


राजा ने संविधान में भारत को राज्यों के संघ के रूप में परिभाषित करने का जिक्र करते हुए कहा, “इसका मतलब है कि केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए और करों व धन का उचित हिस्सा दिया जाना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ऐसा नहीं कर रही है।”

राजा ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने वाले मुख्यमंत्रियों का समर्थन करते हुए कहा, “संविधान में लिखा होने के बावजूद केंद्र सरकार ऐसा नहीं कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और कुछ राज्यों को लगता है कि उनके साथ अन्याय हुआ है। उनकी आवाज का सम्मान और उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संघवाद को नहीं समझती।

राजा ने कहा, “मोदी सहकारी संघवाद की बात करते हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच सहयोग कहां है? संघवाद कहां है? संघवाद सिर्फ राजनीतिक नहीं है,बल्कि राजकोषीय संघवाद भी हमारी संघीय शासन प्रणाली का अभिन्न अंग है।”

उन्होंने आरोप लगाया, “मोदी सरकार इन सभी चीजों का सम्मान नहीं करती है।”

राजा ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद योजना आयोग को खत्म कर नीति आयोग का गठन किया गया। राजा ने कहा, “नीति आयोग की क्या जरूरत है? संसद के रहते नीति आयोग कौन से नीतिगत फैसले ले सकता है? ये सभी सवाल हैं। इसलिए मुख्यमंत्रियों का इन सवालों को उठाना और अपना विरोध प्रदर्शित करना सही है।”

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia