शरद पवार का पीएम मोदी पर हमला, बोले- 'एक व्यक्ति’ के राज के दिन लद गए, अब दूसरों की मदद से केंद्र में बनी सरकार

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 240 सीट जीतीं, जो बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से कम हैं। ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों के समर्थन की आवश्यकता पड़ी।

फोटोः @PawarSpeaks
फोटोः @PawarSpeaks
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि देश में ‘एक व्यक्ति’ के शासन के दिन लद गए और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्र में दूसरे दलों की मदद से नई सरकार बनाई है।

पवार ने कहा कि केंद्र में गठबंधन सरकार बनने से ‘मोदी की गारंटी’ अब खत्म हो चुकी है और मतदाताओं की ताकत से ही यह परिवर्तन संभव हुआ है।

वह बारामती लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पुणे की पुरंदर तहसील में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां वह पानी की किल्लत से उपजे हालात की समीक्षा करने पहुंचे थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “चुनाव खत्म हो गए हैं और (केंद्र में) सरकार बन गई है। पिछले 10 साल ‘एक व्यक्ति’ की सरकार थी, लेकिन अब वह (सरकार) उससे (उस व्यवस्था से) मुक्त हो गई है। इस बार सरकार दूसरों की मदद से बनी है।”


उन्होंने कहा, “स्थिति यह है कि बिहार (नीतीश कुमार) और आंध्र प्रदेश (एन. चंद्रबाबू नायडू) के मुख्यमंत्रियों की मदद के बिना सरकार नहीं बनती। उनकी मदद से सरकार बनी है, यानी ‘एक व्यक्ति’ के सरकार चलाने के दिन चले गए। इसका मतलब यह भी है कि ‘मोदी की गारंटी’, जिसके बारे में हम सुनते थे, खत्म हो गई है और इसे (इस गारंटी को) खत्म करने की ताकत आपके पास है।”

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 240 सीट जीतीं, जो बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से कम हैं। ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों के समर्थन की आवश्यकता पड़ी।

चंद्रबाबू नायडू की आंध्र प्रदेश में 16 सीट जीतने वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और बिहार में 12 सीट पर जीत हासिल करने वाली नीतीश कुमार की जेडीयू तथा अन्य गठबंधन सहयोगियों के समर्थन से एनडीए ने बहुमत हासिल किया है।

दूसरी ओर, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने 233 सीट जीतीं, जिनमें से 99 सीट कांग्रेस ने जीतीं हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia