छठ पर्व के लिए घर लौटने वालों की बढ़ी भीड़, दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतारें

दिवाली खत्म हो गई लेकिन त्यौहार नहीं! दिवाली के बाद अब लोगों में छठ पर्व को लेकर काफी उमंग हैं। इसी पर्व के कारण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ होने लगी है। छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों भीड़ है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

दिवाली खत्म हो गई लेकिन त्यौहार नहीं! दिवाली के बाद अब लोगों में छठ पर्व को लेकर काफी उमंग हैं। इसी पर्व के कारण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ होने लगी है। छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों भीड़ है। टिकट रिजर्वेशन के लिए भी मारामारी चल रही है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और हजरत निजामुद्दीन सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर दीवाली पर घर जाने वालों की भीड़ लगी रही। कंर्फम टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया है जिससे कई लोगों को निराश लौटना पड़ा। भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाए गए हैं।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार नियमित ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है। इसके बावजूद विशेष मेल एक्सप्रेस, विशेष राजधानी एक्सप्रेस और क्लोन एक्सप्रेस चल रही हैं। इसके साथ ही रेलवे ने 140 विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की है।

फोटो: विपिन
छठ पर्व के लिए घर लौटने वालों की बढ़ी भीड़, दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतारें
छठ पर्व के लिए घर लौटने वालों की बढ़ी भीड़, दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतारें
छठ पर्व के लिए घर लौटने वालों की बढ़ी भीड़, दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतारें

अनारक्षित टिकट और प्रतीक्षा सूची वाले टिकट पर यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। कंफर्म टिकट लेकर ही यात्री स्टेशन परिसर में दाखिल हों इसके लिए नई दिल्ली सहित अन्य बडे स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल और टिकट जांच कर्मचारियों की तैनाती की गई है। टिकट की जांच करके ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने दिया जा रहा है। कई स्टेशनों पर कोच के बाहर भी टिकट की जांच की जा रही है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

मंगलवार को भी स्टेशनों पर भीड़ लगी रही। बहुत से पूर्वांचल वासी बसों से ही लौट रहे हैं। इस बीच बाजारों पर इस पर्व का रंग चढ़ने लगा है। छठ पर्व की शुरूआत 18 नवंबर को नहाय-खाय से होगी। 19 नवंबर को खरना है और 20 को अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाएगा। 21 नवंबर को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia