ओमिक्रॉन का आतंक: नए साल पर मुंबई के बीच, खुले मैदानों, सी-फेस और पार्कों में जाने पर लगी पाबंदी

मुंबई पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है। 30 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक ये धारा लागू की गई है।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

माया नगरी मुंबई में कोरोना के मामलों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी भारी संख्या में आ रहे हैं। इसी को देखते हुए मुंबई में कई सख्त पाबंदियों का ऐलान किया गया है। मुंबई पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है। 30 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक ये धारा लागू की गई है। इस दौरान न्यू ईयर सेलिब्रेशन किसी भी रेस्टोरेंट में ओपन जगह पार्टी से लेकर कई चीज़ों पर पाबंदियां रहेंगी। अगर कोई भी व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई पुलिस की तरफ से शहर में नए साल पर किसी भी खुली जगह, समुद्र तटों, रेस्तरां, होटल, बैंक्वेट हॉल, बार्स, क्लब के अलावा इन जगाहों में जश्न मनाने पर पूरी तहर पाबंदी दी है। इन स्थानों पर शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक जाने पर रोक लगाई गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia