तेजस्वी यादव ने देश के बड़े नेताओं को लिखी चिट्ठी, इन न्यूज चैनलों का बहिष्कार करने को कहा
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेत प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों के नेतोओं के एक चिट्ठी लिखकर ऐसे टीवी चैलनों का बहिष्कार करने की अपील की जो बीजेपी के तय एजेंडे तहत बड़े मुद्दों पर पर्दा डालने का काम रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेत प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों के नेतोओं के एक चिट्ठी लिखकर ऐसे टीवी चैलनों का बहिष्कार करने की अपील की जो बीजेपी के तय एजेंडे तहत बड़े मुद्दों पर पर्दा डालने का काम रहे हैं। इस चीट्ठी में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि, ''साथियों! एक तरफ जहां हम भुखमरी, बेरोजगारी, किसान और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं, तो वहीं मुख्यधारा की मीडिया का एक बड़ा हिस्सा बीजेपी मुख्यालय द्वारा तय किए गए एजेंडे के तहत इन बड़े मुद्दों पर पर्दा डालने का काम कर रहा है। आइए हम सामूहिक रूप से इन चैनलों का बहिष्कार करने का निर्णय लें।'' तेजस्वी यादव ने यह पत्र बिहार विधानसभा के लेटरहेड पर लिखकर भेजा है। तेजस्वी ने इस पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीएसपी सुप्रीमो मयावाती, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं को भेजा है।
तेजस्वी ने इस पत्र की कॉपियां यूपी में बीजेपी की सहयोगी ओमप्रकाश राजभर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, शरद पवार, सीताराम येचुरी, एचडी देवगौड़ा, दीपांकर भट्टाचार्य, अजीत सिंह, उपेंद्र कुशवाह, बदरुद्दीन अजमल, असदुद्दीन ओवैसी, जीतन राम मांझी, हेमंत सोरेन, ओमप्रकाश चौटाला और बाबू लाल मरांडी को भी भेजी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia