कोरोना वायरस से लड़ाई में तेजस्वी की बड़ी पहल, आइसोलेशन, जांच केंद्र या क्वारनटीन के लिए अपना बंगला देने को तैयार
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी पहल की है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए तेजस्वी ने कहा है कि अगर सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का आइसोलेशन, जांच केंद्र या क्वारनटीन के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अगर बड़े पैमान पर लोग इसकी चपेट में आते हैं तो अस्पताल और डॉक्टरों की कमी भी हो सकती है। ऐसे में बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी पहल की है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए तेजस्वी ने कहा है कि अगर सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का आइसोलेशन, जांच केंद्र या क्वारनटीन के लिए इस्तेमाल कर सकती है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह की सैलरी देने का भी ऐलान किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान लोग जिम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएं। उन्होंने कहा कि साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का जिम्मा लें, जितना बन सके उतना करें। मास्क, हैंड सैनिटाइजर और जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी न करें।’ तेजस्वी यादव ने अपनी अपील में कहा, कोरोना वायरस से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएंगे, बिहार को सुरक्षित बनाएंगे।
गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। पटना के एम्स में कोरोना मरीज की मौत हुई। बताया जा रहा है कि 38 साल का शख्स कतर से आया था। मौत उसकी शनिवार सुबह हुई लेकिन मौत के बाद शाम में रिपोर्ट आई जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। अब तक कि पटना में कोरोना पॉजिटिव के 2 केस सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत एम्स पटना में हो गई है और दूसरे का इलाज NMCH पटना में चल रहा है। इसी के साथ देश में मरने वालों की तादाद 8 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 429 तक पहुंच गई है।
पटना में मरीज की मौत पर तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में कोरोना वायरस के फैलाव और उसके चलते हुई मृत्यु दुखद है। समय आ गया है कि हम सभी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करनी होगी। सरकार को लापरवाही त्याग कर त्वरित एक्शन लेने होंगे। इस लड़ाई में हम सरकार का हरसंभव मदद करने को तैयार हैं। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते जो सरकारी आवास 1, पोलो रोड, मुझे आवंटित है, मैं चाहूंगा कि उस आवास का सदुपयोग क्वारनटीन, जांच केंद्र और अधिक आइसोलेशन वार्ड और बिस्तरों की संख्या बढ़ाने या इस बीमारी से लड़ने के लिए अन्य किसी रूप में हो सके। इस बीमारी से लड़ने के लिए अपना एक माह का वेतन मैं मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष में देने की घोषणा करता हूं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia