बिहार से बड़े अधिकारियों का दल तमिलनाडु रवाना, बिहारी मजदूरों पर हमला मामले की करेगा पड़ताल

वरीय पदाधिकारियों का ये दल तमिलनाडु के त्रिपुर भी जाएगा। वहां रहने वाले बिहारी मूल के निवासियों, श्रम विभाग के पदाधिकारियों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा अन्य पदाधिकारिओं से बातचीत कर हालात से अवगत होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों की मारपीट की घटना की जांच और पड़ताल के लिए बिहार से चार सदस्यीय अधिकारियों की एक टीम शनिवार को तमिलनाडु रवाना हो गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ही अधिकारियों को भेजने की घोषणा की थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया राज्य सरकार के निदेश पर तमिलनाडु राज्य में बिहार राज्य के कुछ निवासियों के साथ कतिपय हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित किये जाने के बाद वहां कार्य कर रहे बिहार के निवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने के लिए चार सदस्यीय टीम प्रस्थान कर गई है।


यह टीम स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बिहार के निवासियों की समस्याओं को अवगत कराते हुए उचित समाधान के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने कराएगी।

इस प्रतिनिधि मंडल में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डी. बालामुरुगन, अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक पी. कन्नन, श्रम विभाग के आयुक्त आलोक कुमार तथा विशेष कार्य बल के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सम्मिलित हैं।

वरीय पदाधिकारियों का ये दल तमिलनाडु के त्रिपुर भी जाएगा। वहां रहने वाले बिहारी मूल के निवासियों, श्रम विभाग के पदाधिकारियों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा अन्य पदाधिकारिओं से बातचीत कर हालात से अवगत होगा।


उन्होंने बताया कि इस क्रम में बिहार पुलिस के वरिष्ठ प्राधिकार के द्वारा तमिलनाडु के अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था, तिरूपुर के आयुक्त, कोयम्बटुर उत्तरी प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, तमिलनाडु के अन्य पुलिस पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं प्रवासी बिहार के लोगों से आवश्यक वार्तालाप किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में बिहार के लोगों की पिटाई के मामले को लेकर विपक्ष ने विधानसभा और विधानमंडल में जमकर हंगामा किया था। इसके बाद नीतीश कुमार ने अधिकारियों का एक टीम भेजने का निर्णय लिया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia