तमिलनाडु: सीएम स्टालिन ने BJP को दी चेतावनी, कहा- हम भी हर तरह की राजनीति जानते हैं, हम सीधी लड़ाई के लिए तैयार
मुख्यमंत्री ने अपने पार्टी कैडरों को एक वीडियो में कहा कि बीजेपी की राजनीति का तरीका ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि डीएमके बीजेपी से सीधे मुकाबले के लिए तैयार है। सीएम एमके स्टालिन ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में कहा, डीएमके के लोगों को ताने मत मारो। हम भी हर तरह की राजनीति जानते हैं। यह धमकी नहीं, चेतावनी है।
मुख्यमंत्री ने अपने पार्टी कैडरों को एक वीडियो में कहा कि बीजेपी की राजनीति का तरीका ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना है। मनीष सिसोदिया, डीके शिवकुमार, पी चिदंबरम, संजय राउत सहित कई नेताओं के साथ ऐसा ही किया गया है।
स्टालिन ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में छापेमारी नहीं हो रही है और आश्चर्य है कि 2021 तक एआईएडीएमके शासन के दौरान कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने एआईएडीएमके महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के पर भी हमला बोला और कहा कि उन्हें सेंथिल बालाजी की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है।
2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ डीएमके ने बीजेपी पर चौतरफा हमला बोल दिया है और सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के साथ विक्टिम कार्ड खेलने जा रही है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia