कोरोना फैलाने के लिए जिन्हें ठहराया गया जिम्मेदार, वही जमाती रोजा तोड़कर कर रहे प्लाज्मा डोनेट, बचा रहे जिंदगी

तबलीगी जमात के 150 लोगों ने पवित्र रामजान का रोजा तोड़कर प्लाज्मा डोनेट करने और कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उनका कहा है कि समुदाय के बड़े लोगों ने इस काम के लिए प्रेरित किया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक ओर जहां कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का जिम्मेदार तबलीगी जमात को बताया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस तबलीगी जमात के कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना की लड़ाई मं सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तबलीगी जमात के 150 लोगों ने पवित्र रामजान का रोजा तोड़कर प्लाज्मा डोनेट करने और कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी-अभिजीत बनर्जी संवाद: मांग बढ़ाने के लिए लोगों के हाथ में दिया जाए पैसा तभी पटरी पर आएगी अर्थव्यवस्था

बता दें, कोरोना से ठीक हो चुके करीब 150 जमातियों ने दिल्ली के तीन सेंटर्स पर प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्लाज्मा कलेक्शन ड्राइव की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ मोहम्मद शोएब अली ने बताया कि तीन क्वारंटीन सेंटर्स पर प्लाज्मा सैंपल कलेक्ट करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 150 तबलीगी जमात के लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन की इच्छा जताई है। उन्हें बताया गया कि प्लाज्मा डोनेट करने से पहले डोनर को खाना खाना होता है, ऐसे में जमातियों ने रोजा तोड़कर प्लाज्मा डोनेट का फैसला किया।


प्लाज्मा डोनेट करने वाले जमातियों में शामिल पाशा ने कहा कि उन्हें उनके समुदाय के बड़े लोगों ने इस काम के लिए प्रेरित किया। रोजा तोड़ने पर उन्हें कहा गया कि वो इसके बदले एक दिन का रोजा बाद में रखें। वहीं बिजनौर के कहने वाले मोहम्मद उस्मान ने कहा कि नरेला क्वारंटीन सेंटर में करीब 950 कोरोना संक्रमित हैं। सेंटर के एडीएम ने उनसे प्लाज्मा डोनेशन के लिए संपर्क किया। उन्होंने मुझे प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया। उस्मान ने कहा कि 3 दिनों में करीब 120 जमातियों ने अपना प्लाज्मा कोरोना के इलाज के लिए डोनेट किया। आपको बता दें कि निजामुद्दीन मरकज के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी ने देशभर के जमातियों को, जो कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं उन्हें अपना प्लाज्मा दान करने की अपील की थी। एक खुले खत के जरिए मौलाना साद ने लोगों से कोरोना के इलाज में मदद करने के लिएगे आने की अपील की थी।

देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 46433 हो गई है। इनमें 32134 सक्रिय केस हैं। 12727 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक 1568 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के जो आंकड़े सामने आए हैं वो चिंताजनक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना वायरस के 3900 नए केस सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 195 लोगों की मौत हो गई है।


देश के दूसरे हिस्सों में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हुआ है। यहां पर अब तक कोरोना के 14541 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना के 11493 केस सक्रिय हैं। 2465 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 583 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात दूसरे नंबर पर हैं। गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के 5804 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 11493 केस सक्रिय हैं और 1195 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। गुजरात में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 319 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 3900 नए केस, 195 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 46 हजार के पार, अब तक 1568 मौतें

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia