सुष्मिता देव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा, आज के आपातकाल पर बात नहीं कर रही सरकार
सुष्मिता देव ने कहा कि जबसे मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से देश में आपातकाल लगा हुआ है। उन्होंने कहा का देश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए हैं, बोलने की आजादी छीनी जा रही है, लेकिन मोदी सरकार इन मुद्दों पर बात नहीं कर रही है।
पीएम मोदी द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हिटलर से तुलना किए जाने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। इस मुद्दे पर बोलते हुए भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पीएम मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी की कड़ी आलोचना की है। सुष्मिता देव ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से देश में आपातकाल लगा हुआ है। उन्होंने कहा की मोदी राज में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए हैं, बोलने की आजादी छीनी जा रही है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन मोदी जी इन मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं।
सुष्मिता देव ने कहा कि जिस वक्त पीएम मोदी आपातकाल पर भाषण दे रहे थे, ठीक उसी वक्त थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन द्वारा जारी रिपोर्ट दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई थी, जिसमें कहा गया था कि भारत महिलाओं के लिए दुनिया में सबसे खतरनाक देश है। इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुष्मिता देव ने पूछा कि कठुआ रेप-हत्या और उन्नाव गैंगरेप रेप जैसी शर्मसार कर देने वाली घटनाओं से मोदी सरकार ने कुछ नहीं सीखा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है।
बता दें कि 2011 में थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन द्वारा जारी रिपोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए लिहाज से भारत को विश्व की सूची में 4 नंबर पर रखा गया था। उस वक्त बीजेपी ने तत्कालीन कांग्रेस की यूपीए सरकार पर निशाना साधा था और देश में महिलाओं की असुरक्षा के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया था। लेकिन अब इस रिपोर्ट को मोदी सरकार और राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानने से इनकार कर दिया है।
सुष्मिता देव ने कहा कि देश में महिलाओं के लिए कुछ नहीं करने वाली मोदी सरकार और उनके नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर सवाल खड़े कर रहे हैं और आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाकर ढोंग रच रहे हैं। देव ने इंदिरा गांधी को दुनिया की पहली शक्तिशाली महिला और स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा, “जब मोदी जी और बीजेपी की मानकिसकता के लोग पैदा भी नहीं हुए थे, उस समय इंदिरा जी अपने पिता पंडित नेहरू और माता कमला नेहरू के साथ आजादी की लड़ाई लड़ रही थीं।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia