CM अरविंद केजरीवाल जेल में ही रहेंगे या रिहा होंगे? गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने 17 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में भी अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम रहने वाला है। इस दिन यह फैसला होगा कि दिल्ली के सीएम जेल में रहेंगे या रिहा होंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगा। कोर्ट केजरीवाल की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें एक्साइज पॉलिसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती दी गई है। 

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने 17 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में भी अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है।


इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार करने के बाद ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के लिए उन्हें 10 मई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम रिहाई दी गई थी, जोकि 2 जून को समाप्त हो गई थी।

इधर, ईडी की ओर से जारी समन को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई नौ सितंबर को होगी। हाईकोर्ट ने उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia