हिमाचल: महिला अधिकारी की हत्या पर बीजेपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कोर्ट ने घटना को बताया शर्मनाक

हिमाचल प्रदेश के कसौली में अवैध निर्माण के खिलाफ धर्मपुर थाना इलाके में कार्रवाई करने गई महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक टीम कार्रवाई करने पहुंची थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश के कसौली में अवैध निर्माण हटवाने गई महिला अधिकारी की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने घटना को बेहद गंभीर बताया और अवैध निर्माण हटाने वाली टीम को पर्याप्त सुरक्षा न देने के लिए राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। प्रदेश सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसे ही लोगों की हत्या होती है तो हम आदेश देना बंद कर देंगे। अदालत ने यह भी कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार से घटना पर रिपोर्ट मांगी है। मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी।

कसौली में मंगलवार यानी 1 मई को अवैध निर्माण हटवाने गई महिला अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सहायक टाउन प्लानर शैलबाला शर्मा अपनी टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर धर्मपुर थाना इलाके में अवैध गेस्ट हाउस के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचीं थीं। इसी दौरान गेस्ट हाउस के मालिक ने महिला अधिकारी और मजदूर गुलाब सिंह पर फायरिंग कर दी और फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गया। महिला अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए। वहीं घायल मजदूर गुलाब सिंह को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कसौली में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी। एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट ने कसौली के 13 होटलों के अवैध निर्माण गिराने के आदेश दिए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 May 2018, 12:56 PM