एमएम कलबुर्गी की हत्या के मामले में पत्नी ने की एसआईटी जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
कर्नाटक के तर्कवादी और प्रसिद्ध लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग पर केंद्र सरकार को नोटिस दी गई है।
कर्नाटक के मशहूर लेखक और तर्कवादी एमएम कलबुर्गी की हत्या मामले में उनकी पत्नी उमा देवी कलबुर्गी ने जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई की जांच पर असंतुष्टि जताई है। उन्होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की है। उमा देवी कलबुर्गी ने यह दावा किया है कि उनके पति एमएम कलबुर्गी, गोविंद पंसारे और नरेंद्र ढाभोलकर की मौत एक ही तरीके से हुई थी। एमएम कलबुर्गी की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, एनआईए, सीबीआई, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है।
एमएम कलबुर्गी की 23 दिसंबर, 2015 को कर्नाटक के धारवाड़ में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौत से पहले उन्होंने मूर्तिपूजा के विरोध में बयान दिया था, जिसके बाद कुछ दक्षिणपंथी संगठन के लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाने वाले 68 साल के नरेंद्र दाभोलकर की हत्या 20 अगस्त, 2013 को महाराष्ट्र में की गई थी। उन्होंने महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (MANS) की स्थापना की थी। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पनसारे की 16 फरवरी, 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- CBI
- Supreme Court
- Central Government
- SIT
- सुप्रीम कोर्ट
- सीबीआई
- एमएम कलबुर्गी
- एसआईटी
- उमा देवी कलबुर्गी
- Uma Devi Kalburgi