दिवाली से पहले देश की जनता को महंगाई का झटका, बिना सब्सिडी वाला 60, सब्सिडी वाला सिलेंडर 2.94 रुपये महंगा

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 60 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब आपको बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 940 रुपये में खरीदना पड़ेगा। पिछले 5 महीने में अब तक 6 बार एलपीजी सिलेंडर के दाम में बोढ़तरी की जा चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिवाली से पहले देश की जनता को महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने बयान में कहा कि सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलिंडर का दाम बुधवार मध्य रात्रि से 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।

वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 60 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब आपको बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 940 रुपये में खरीदना पड़ेगा। महंगाई से जनता का बुरा हाल है। ऊपर से सिलंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 5 महीने में अब तक 6 बार एलपीजी सिलेंडर के दाम में बोढ़तरी की जा चुकी है। सब्सिडी वाला सिलेंडर पिछले 5 महने में 14.13 रुपये बढ़ चुका है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने बयान में कहा है कि वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी मुद्रा विनिमय में उतार चढ़ाव से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर 60 रुपये महंगा हुआ है, जबकि सब्सिडी वाले एलपीजी ग्राहकों पर जीएसटी की वजह से 2.94 रुपये का बोझ पड़ेगा।

औसत अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलिंडर के दाम तय होते हैं। इसकी के आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Nov 2018, 9:40 AM