बिस्कुट चुराने के आरोप में देहरादून के स्कूल में 7वीं के छात्र की पीट-पीट कर हत्या, स्कूल प्रशासन ने परिसर में ही दफ्ना दिया शव 

आरोपी छात्रों ने मारने से पहले उसे बुरी तरह से प्रताड़ित भी किया। पीटने के बाद दोनों उसे स्कूल की छत पर ले गए, जहां उसे ठंडे पानी से नहलाने के बाद उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद दोनों छात्र उसे स्टडी रूम में फेंक कर अपने कमरे में चले गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में 12 साल के एक छात्र की उसी के सीनियर साथी छात्रों द्वारा क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर हत्या करने का ममला सामने आया है। मृतक छात्र की गलती महज इतनी थी कि उसने एक बिस्कुट का पैकेट चुरा लिया था। घटना के बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में स्कूल प्रशासन पर सोनू के शव को स्कूल परिसर में ही दफ्नाने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जाकारी के मुताबिक घटना से एक दिन पहले स्कूल के सभी छात्र बाहर घूमने गए थे। इस दौरान मृतक छात्र ने एक दुकान से बिस्कुट का पैकेट चुरा लिया था। दुकानदार द्वारा इस बात की शिकायत प्रिंसिपल से किये जाने के बाद प्रिंसिपल ने सभी छात्रों के स्कूल से बाहर जाने पर रोक लगा दी। बस इसी बात से गुस्साए 12वीं कक्षा के 2 छात्रों ने 7वीं कक्षा के उस छात्र को क्रिकेट के बैट और स्टंप से मारना शुरू कर दिया और तब तक मारते रहे जब तक वह मर नहीं गया।

आरोपी छात्रों ने मारने से पहले उसे बहुत ही बुरी तरह से प्रताड़ित भी किया। क्लास रूम में बुरी तरह से पीटने के बाद दोनों छात्र उसे स्कूल की छत पर ले गए, जहां उन्होंने उसे ठंडे पानी से नहलाया और फिर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। पिटाई के बाद छात्र बेहोश हो गया जिसके बाद दोनों छात्र उसे स्टडी रूम में फेंक कर अपने कमरे में चले गए।

स्टडी रूम में छात्र को बेहोशी की हालत में पाकर स्कूल की वार्डन और बाकी स्टाफ ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में स्कूल प्रशन पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूरी घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने बिना पोस्टमार्टम कराए और परिजनों को बिना बताए ही उसे स्कूल परिसर में दफना दिया।

बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों हत्या आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है और उन पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन के तीन कर्मचारियों हॉस्टल मैनेजर, वॉर्डन और स्पोर्ट्स टीचर पर अपराध के सबूत मिटाने के जुर्म में धरा 201 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia