मोदी की मिमिक्री करना पड़ा मंहगा, स्टार प्लस ने कॉमेडियन श्याम रंगीला को शो से निकाला

पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करना कॉमेडियन श्याम रंगीला को मंहगा पड़ गया है। स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में बतौर प्रतिभागी रहे रंगीला को शो से निकाल दिया गया है।<b></b>

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करना कॉमेडियन श्याम रंगीला को मंहगा पड़ गया है। स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में बतौर प्रतिभागी रहे रंगीला को शो से निकाल दिया गया है। चैनल के इस फैसले की वजह रंगीला का वह वीडियो बताया जा रहा है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उस कथित वीडियो में रंगीला कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं।

मोदी की मिमिक्री करते हुए रंगीला का वह एक्ट चैनल पर प्रसारित नहीं किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर उस एक्ट का वीडियो लीक हो गया और वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि इसी के बाद चैनल ने रंगीला को अपने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार कॉमेडियन श्याम रंगीला ने कहा है कि चैनल ने अपने शो ‘द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज’ के लिए रिकॉर्ड किए गए उनके उस एक्ट को प्रसारित करने से मना कर दिया था जिसमें वह मोदी की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं। श्याम के अनुसार शो के लिए एक्ट रिकॉर्ड करने के लगभग एक महीने बाद उन्हें प्रोडक्शन टीम की तरफ से नया एक्ट शूट करने के लिए कहा गया। रंगीला ने कहा कि उनसे कहा गया कि आप राहुल गांधी की मिमिक्री कर सकते हैं, नरेंद्र मोदी की नहीं।

मोदी की मिमिक्री करना पड़ा मंहगा, स्टार प्लस ने कॉमेडियन श्याम रंगीला को शो से निकाला

श्याम रंगीला ने कहा, ‘शो की प्रोडक्शन टीम ने मुझे कहा कि आप मोदी की मिमिक्री नहीं कर सकते हैं, चाहें तो राहुल गांधी की कर सकते हैं। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि मैं राहुल की भी मिमिक्री नहीं कर सकता।’ कॉमेडियन रंगीला का दावा है कि प्रोडक्शन टीम ने विरोध के डर से उनके एक्ट को ऑन एयर नहीं करने का फैसला लिया। नए एक्ट के प्रसारण के महज दो एपिसोड के बाद ही श्याम को शो से बाहर कर दिया गया। श्याम का दावा है कि चैनल की ओर से उन्हें किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं दिया गया।

मोदी की मिमिक्री करना पड़ा मंहगा, स्टार प्लस ने कॉमेडियन श्याम रंगीला को शो से निकाला

इस बीच उस एक्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक होकर वायरल हो गया। हालांकि, नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कॉपीराइट के दावे के बाद उस वीडियो को यू-ट्यूब से हटा दिया गया है। नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। लेकिन वह वीडियो पहले ही काफी वायरल हो चुका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia