श्रीदेवी LIVE: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा, बुधवार को होगी अंत्येष्टि
दुबई पुलिस ने अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की इजाजत दे दी है। दुबई पुलिस के आदेश की चिट्ठी भारतीय दूतावास को सौंप दी गई है।
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा, बुधवार को होगी अंत्येष्टि
चर्चित अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर एक निजी विमान से रात लगभग 10.05 बजे मुंबई पहुंचा। भाभी का पार्थिव शरीर घर लाने के लिए फिल्म अभिनेता और श्रीदेवी के देवर अनिल कपूर मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचे। हवाईअड्डे के बाहर प्रशंसक को भारी भीड़ लगी है। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह 9.30 बजे से तीन घंटे के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा, ताकि उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।
दिग्गज अभिनेत्री का निधन शनिवार रात दुबई के एक होटल में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हुआ था। वह अपने परिवार के साथ वहां बोनी कपूर के भांजे की शादी में शामिल होने गई थीं। शादी समारोह के दो दिन बाद यह हादसा हुआ।
कुछ देर बाद मुंबई पहुंचेगा पार्थिव शरीर, रजनीकांत, कमल हासन और दूसरे स्टार पहुंचे उनके घर
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कुछ देर बाद मुंबई पहुंचेगा। इस बीच उनके घर पर फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों का तांता लगा हुआ है। इनमें सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह आदि हैं। अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरा खान के अलावा बोनी कपूर के भतीजे मोहिता मारवाह भी अपनी पत्नी के साथ उनके घर पहुंचे।
दुबई से रवाना हुआ श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, यह है मंगलवार का पूरा कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर विशेष विमान दुबई एयरपोर्ट से साढ़े 6 बजे रवाना हो चुका है। जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े 9 बजे तक ये विमान मुंबई पहुंचेगा।
श्रीदेवी के परिजनों ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि श्रीदेवी पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से सबसे पहले लोखंडवाला स्थित उनके घर ग्रीन एकड्स ले जाया जाएगा।
इसके मंगलवार सुबह तड़के श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन क्लब ले जाया जाएगा। सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक लोग अंतिम दर्शन करेंगे। ये क्लब उनके घर के पास है। इसके बाद 3.30 से 5.30 बजे के बीच विले पार्ले के पवन हंस शमशान गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कल दोपहर 3.30 बजे विले पार्ले में
श्रीदेवी के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा है कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कल दोपहर 3.30 बजे विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान में होगा। इससे पहले सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को दर्शनों के लिए रखा जाएगा। इसके बाद करीब दो बजे उनकी शवयात्रा विले पार्ले के लिए रवाना होगा।
कल दोपहर मुंबई में किया जाएगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज देर रात मुंबई पहुंचेगा। अंतिम दर्शन के लिए अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके पुराने घर भाग्य बंगला में रखा जाएगा। खबरों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी की दोपहर में किया जाएगा।
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई एयरपोर्ट पहुंचा
खबरों के मुताबिक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई एयरपोर्ट पहुंच चुका है और कुछ समय में उसे प्राइवेट चार्टड प्लेन से मुंबई लाया जाएगा।
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर को दुबई एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है
यूएई मीडिया के मुताबिक श्रीदेवी से जुड़ी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और उनके शव को दुबई एयरपोर्ट पर ले जाया जा रहा है।
दुबई पुलिस ने बोनी कपूर समेत सभी को क्लीनचीट दिया
दुबई मीडिया हाउस के रिपोर्ट के मुताबिक दुबई पुलिस ने बोनी कपूर समेत सभी को क्लीनचीट दे दिया है और श्रीदेवी के मौत के केस को बंद कर दिया है। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की मौत बेहोश होकर गिरकर डूबने से हुई है।
श्रीदेवी के परिवार के सदस्य पार्थिव शरीर को लेने शवगृह पहुंचे
खलीज टाइम्स के मुताबिक, इंडियन काउंसलेट के अधिकारी और कपूर परिवार के सदस्य श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने शवगृह पहुंचे।
सभी तरह के दस्तावेज संबंधी काम पूरे कर लिए गए हैं, दुबई के कुछ दूरी पर स्थित मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को प्राइवेट जेट से मुंबई भेजा जाएगा।
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर की इंबामिंग (लेप) के लिए क्लीयरेंस लेटर दे दिया है
दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर की इंबामिंग (लेप) के लिए क्लीयरेंस लेटर दे दिया है। इसी के साथ पार्थिव शरीर को सौंपने की प्रकिया शुरू हो गई है। आज रात तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगेगा।
अर्जुन कपूर दुबई रवाना हुए
यशराज फिल्म के पीआरओ ने जानकारी दी कि अभिनेता अर्जुन कपूर अपने पिता बोनी कपूर का साथ देने के लिए दुबई रवाना हो गए है।
जल्द आ सकता है पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की रिपोर्ट
खबरों के मुताबिक, श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देने को लेकर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की रिपोर्ट कभी भी आ सकता है। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर को 2-3 घंटे में परिजनों को सौंपा जा सकता है।
शोक प्रकट करने के लिए अनिल कपूर के घर पहुंची अभिनेत्री वहीदा रहमान
मुंबई में अनिल कपूर के घर शोक प्रकट करने के लिए जानी मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान पहुंची।
नियम के तहत ही हो रही है श्रीदेवी के मामले में कार्रवाई: खलीज टाइम्स
खलीज टाइम्स के मुताबिक, दुबई पुलिस आमतौर पर जो प्रोटोकॉल अपनाती है वो उसी के तहत काम कर रही है और अलग से किसी भी प्रक्रिया में देरी नहीं कर रही है। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए दुबई के अधिकारी ने कहा कि पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपने से पहले 100 प्रतिशत निश्चित होना चाहते हैं।
फिल्म अभिनेत्रियों और दाऊद के जो रिश्ते हैं, वो नजायज रिश्ते हैं: सुब्रमण्यम स्वामी
श्रीदेवी की मौत पर बोलते हुए बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेत्रियों और दाऊद के जो रिश्ते हैं, वो नजायज रिश्ते हैं उस पर हमें थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा।
श्रीदेवी मामले में जांच पूरी होने तक हमें इंतजार करना चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी
श्रीदेवी की मौत पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि हमें जांच पूरी होने तक का इंतजार करना चाहिए। इस मामले को लेकर मीडिया में जो तथ्य दिखाए जा रहे हैं वो एक समान नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी कभी भी हार्ड लिकर नहीं पी है। सीसीटीवी में ऐसा क्या हुआ? डॉक्टर अचनाक से मीडिया के सामने आते है और कहते है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है।
जरूरत पड़ने पर श्रीदेवी का दोबारा हो सकता हैं पोस्टमॉर्टम
टाइम्स ऑफ इंडिया और दुबई के खलीज टाइम्स के मुताबिक, “दुबई के सरकारी वकील जरूरत पड़ने पर श्रीदेवी का पोस्टमॉर्टम दोबारा करा सकते हैं। दुबई पुलिस ने बोनी कपूर को उनकी इजाजत के बिना दुबई न छोड़ने के लिए कहा है। श्रीदेवी की पुरानी मेडिकल रिपोर्ट्स और उनकी सभी सर्जरी की जानकारी परिवार से मांगी गई हैं।’’
भारत में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का बेसब्री से इंतजार
58 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी श्रीदेवी के पार्थिव शरीर भारत के लिए रवाना नहीं किया गया है। उनका अंतिम संस्कार एक बार फिर टाला जा सकता है, क्योंकि दुबई प्रशासन अभी सारी औपचारिकताएं पूरी करने में लगा हुआ है।
दुबई के अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं: भारतीय राजदूत
यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने कहा है कि हम दुबई के अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द मुंबई भेजने की है। उन्होंने कहा है कि पिछले मौकों पर ऐसे कई केसेज में 2-3 दिन का वक्त लगा है।
ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद उठने लगे हैं कई सवाल
ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक मौत का वक्त और इसके पहले रिपोर्ट में जो वक्त मौत की बताई गई उसमें एक से डेढ़ घंटे का अंतर है। बोनी कपूर शाम 5.30 बजे ( दुबई के टाइम के मुताबिक )होटल में श्रीदेवी की कमरे में गए थे। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बात हुई थी। फिर तैयार होने के लिए श्रीदेवी बाथरूम में चली गईं थी। इसके बाद क्या हुआ कोई नहीं जानता।
रात 9 बजे बोनी कपूर ने अपने दोस्त को श्रीदेवी के बाथटब में गिरकर बेहोश होने की खबर दी। इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर बीच के समय में क्या हुआ।
- ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक मौत रविवार रात 10.01 बजे हुए।
- बोनी कपूर को श्रीदेवी बाथरूम के टब में बेसुध हालत में 5.30 बजे मिलीं ( दुबई के टाइम के मुताबिक )
- ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को रात 9 बजे फोन किया गया।
- पुलिस को किए कॉल और ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक मौत के वक्त में एक से डेढ़ घंटे का अंतर है।
शराब के नशे में बाथटब में डूबने से मौत
आखिरकार श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें लिखा गया कि उनकी मौत दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हुई। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है। गल्फ न्यूज के मुताबिक, श्रीदेवी शराब के नशे में थीं। जिससे उनका बैलेंस बिगड़ा और वो बाथटब में गिर गईं। डूबने से उनकी मौत हो गई। इस रिपोर्ट ने श्रीदेवी के हार्ट अटैक आने की बात को झूठा साबित कर दिया है।
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
फिर यह खबर आई कि श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। कार्डियक अरेस्ट और दिल के दौरे में बुनियादी फर्क यह है कि कार्डियक अरेस्ट में किसी का दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है, जबकि दिल के दौरे में दिल में पहुंचने वाले खून का प्रवाह रुक जाता है। सोमवार शाम होते-होते श्रीदेवी केस में जब फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आईं तो पता चला कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई।साफ हुआ कि श्रीदेवी की मौत पूरी तरह प्राकृतिक थी। दूसरी संभावनाओं को नकारते हुए हार्ट अटैक को ही श्रीदेवी की मौत का कारण समझा जाए।
दवाइयों का ओवरडोज़ भी बताई गई मौत की वजह
कार्डियक अरेस्ट और सर्जरी के बाद एक थ्योरी यह सामने आई कि श्रीदेवी की मौत दवाओं के ओवरडोज़ की वजह से हुई। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने डिटेल में लिखा कि स्लिम, फिट और खूबसूरत दिखने के लिए श्रीदेवी बहुत सारी दवाएं लेती थीं। इनमें कुछ दवाएं ऐसी थीं, जो दिल को नुकसान पहुंचा सकती थीं। यूजर ने लिखा कि इन्हीं दवाओं ओवरडोज़ ने श्रीदेवी की जान ले ली।
सर्जरी भी बताई गई थी श्रीदेवी की मौत की वजह
कार्डिक अरेस्ट के बाद एक खबर यह भी चर्चा में रही कि श्रीदेवी की मौत की वजह प्लास्टिक सर्जरी थी। लोग बताते हैं कि श्रीदेवी पूरे 29 बार अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई है। कहा जाने लगा कि उनकी आखिरी सर्जरी में गड़बड़ी होने की वजह से उन्हें कई दवाईयां भी लेनी पड़ रही थीं। कैलिफार्निया के डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने कई डायट पिल्स और एंटी एजिंग दवाईयां भी लेनी शुरू कर दी थीं। जिसका खामियाजा उन्हें अपनी मौत से चुकाना पड़ा।
चार दिन में 5 वजहें बता दी गईं श्रीदेवी की मौत की
कार्डियक अरेस्ट यानी धड़कन रुकने से हुई श्रीदेवी की मौत
सबसे पहले आई जानकारी में बताया गया कि श्रीदेवी को कार्डियक अरेस्ट हुआ, यानी दिल की धड़कन रुक गई। लेकिन श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने बताया कि उन्हें पहले से कोई दिल की बीमारी नहीं थी। श्रीदेवी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती थीं। आमतौर पर किसी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट तब आता है जब उसे पहले से दिल की बीमारी रही हो।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia