नागरिकता बिल के पास होने पर सोनिया गांधी बोलीं- संवैधानिक इतिहास का काला दिन, कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लड़ेगी

नागरिकता संशोधन बिल के राज्यसभा से पास होने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आज के दिन को देश के संवैधानिक इतिहास का काला दिन करार दिया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक ऐसे बंटे भारत का निर्माण करेगा, जहां धर्म राष्ट्रवाद का निर्धारक होगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

नागरिकता संशोधन विधेयक के पास होने पर कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर कहा कि आज का दिन भारत के संवैधानिक इतिहास में एक काले दिन के तौर पर दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के राज्यसभा से पास होने से भारत की बहुलता पर संकीर्ण और कट्टरपंथी मानसिकता वालों की जीत हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बुनियादी तौर पर यह विधेयक उस विचार के खिलाफ है, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि यह विधेयक एक ऐसे विभाजित भारत का निर्माण करने वाला है, जहां धर्म राष्ट्रवाद का निर्धारक बन जाएगा।

अपने बयान में सोनिया गांधी ने कहा कि ये विधेयक न सिर्फ हमारे संविधान में निहित समानता और और धार्मिक समानता के सिद्धांतों का अपमान करता है, बल्कि ये उस भारत को खारिज करता है, जिसमें धर्म, जाति, भाषा, रंग-रूप आदि के आधार पर भेदभाव के बिना अपने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार है। ये विधेयक हमारे स्वतंत्रता संग्राम का अपमान करने के साथ ही राष्ट्र की आत्मा का उल्लंघन करता है।

सोनिया गांधी ने कहा कि हमारा देश हमेशा से एक ऐसा देश रहा है, जहां सभी देशों के हर धर्म के नागरिकों को संरक्षण दिया गया। हम एक गौरवशाली देश रहे हैं, जिसे कुछ असुरक्षित महसूस करने वाले लोग तोड़ नहीं सकते। हम एक स्वतंत्र भारत के लिए हमेशा से दृढ़संकल्पित रहे हैं, जहां सभी की आवाजें सुनी जाती हों, सभी संस्थाएं अपना काम आजादी से करती हों। और ऐसा तभी होगा, जब हमारे लोग लिबरल रहें और सरकार और राजनीतिक ताकतें नागरिकों के अधिकारों को कायम रखने के लिए अपने आप को समर्पित कर दें।


कांग्रेस अध्यक्षने कहा कि ये विडंबना है कि ये बिल ऐसे समय में पास हुआ है जब देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान के आखिर में जोर देकर कहा कि दुख और पीड़ा के इस मौके पर वह कहना चाहती हैं कि बीजेपी के बंटवारे और धुव्रीकरण की राजनीति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार पूरी ताकत के साथ लड़ती रहेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Dec 2019, 11:04 PM