अमेठी सीट से स्मृति ईरानी की करारी हार, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने एक लाख 66 हजार 22 मतों से हाराया

चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को पांच लाख 36 हजार 492 वोट मिले, जबकि ईरानी को तीन लाख 70 हजार 470 मत प्राप्त हुए।

फोटो सौजन्य - @KLSharmaAmethi
फोटो सौजन्य - @KLSharmaAmethi
user

पीटीआई (भाषा)

अमेठी लोकसभा सीट से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव हार गई हैं। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें एक लाख 66 हजार 22 मतों से पराजित किया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी से हराने वाली ईरानी की यह पराजय बीजेपी के लिये एक बड़ा झटका है।

ईरानी ने जनादेश को स्वीकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि वह अमेठी की जनता से आगे भी जुड़ी रहेंगी।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को पांच लाख 36 हजार 492 वोट मिले, जबकि ईरानी को तीन लाख 70 हजार 470 मत प्राप्त हुए।

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) उम्मीदवार नन्हे सिंह चौहान 34 हजार 418 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

अमेठी लोकसभा सीट नेहरू-गांधी परिवार का सियासी गढ़ मानी जाती रही है। शर्मा मतगणना की शुरुआत से ही आगे चल रहे थे और चक्र दर चक्र उनकी बढ़त मजबूत होती गयी।


जीत के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत में अमेठी की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह विजय अमेठी की जनता की जीत है और सांसद के रूप में वह जनता के प्रति हमेशा समर्पित होकर कार्य करेंगे।

उधर, स्मृति ईरानी ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अपने सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया और विजयी उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को बधाई दी।

ईरानी ने कहा कि वह संगठन को और सशक्त करेंगी और संगठन चुनाव परिणामों का विश्लेषण करेगा।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 वोट से हराकर बड़ा उलटफेर करने वालीं स्मृति इस सीट से लगातार दूसरी बार मैदान में थीं।

शुरू में कांग्रेस की तरफ से इस बार भी अमेठी से राहुल के ही मैदान में उतरने की अटकलें लगायी जा रही थीं, मगर ऐन वक्त पर पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी सहयोगी रहे किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया था। अब किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को पटखनी देकर सबको चौंका दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia