स्मृति ईरानी का बड़ा ऐलान- जिस दिन मोदी लेंगे संन्यास, मैं भी छोड़ दूंगी राजनीति
केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उसी दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी। ईरानी ने ये बातें महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति छोड़ने का निर्णय लेंगे, वह भी उसी दिन से राजनीति छोड़ देंगी। हालांकि, इस के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह वक्त आने में अभी लंबा समय है। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि पीएम मोदी अभी कई साल तक राजनीति में रहेंगे। ईरानी ने यह बात रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित 'वर्ड्स काउंट फेस्टिवल' में एक शख्स के सवाल के जवाब में कहीं।
शख्स ने उनसे ने पूछा था कि वह कब 'प्रधान सेवक बनेंगी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि कभी नहीं। उन्होंने कहा, “मैं इस मामले में बहुत सौभाग्यशाली रही हूं कि मैं राजनीति में करिश्माई नेताओं के साथ काम करने आई थी और मैंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता के नेतृत्व में काम किया और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं।” इसके साथ ही ईरानी ने कहा, “जिस दिन 'प्रधान सेवक' नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास लेने का फैसला लेंगे, मैं भी उसी दिन राजनीति को अलविदा कह दूंगी।”
कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पीएम मोदी के अलावा किस नेता के अधीन काम करना चाहती हैं, तो इसपर उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा, “क्या वर्तमान में मैं राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे नेताओं के अधीन काम नहीं कर रही हूं? पिछले 18 साल के दौरान मैंने संगठन में कई नेताओं के साथ काम किया है। इस दौरान मुझे वाजपेयी और आडवाणी जी जैसे नेताओं के अधीन काम करने का भी अवसर मिला।”
कार्यक्रम के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला उनकी पार्टी और उसके अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गई थीं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- PM Modi
- Smriti Irani
- Modi Govt
- मोदी सरकार
- पीएम मोदी
- स्मृति ईरानी
- Retirement From Politics
- राजनीति से संन्यास