कोरोना से जंग में जीतीं कनिका कपूर, दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से मिली छुट्ठी

घर लौटने के बाद भी कनिका कपूर को सतर्कता बरतनी पड़ेगी। डॉक्टर्स की सलाह पर कनिका कपूर को अपने घर में 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहना पड़ेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की लगातार दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और आखिरकार उन्हें लखनऊ के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बता दें, कनिका की पांचवी और छठी कोरोना टेस्ट लगातार निगेटिव आई है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कनिका कपूर को 20 मार्च को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पीजीएम) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कनिका कपूर अब पूरी तरह से ठीक हो गई ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

हालांकि घर लौटने के बाद भी कनिका को सतर्कता बरतने को कहा गया है। डॉक्टर्स की सलाह पर कनिका कपूर को अपने घर में 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहना पड़ेगा। बता दें, कनिका कपूर की लगातार कई रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आई थीं। जिसके बाद उनके परिवारवाले काफी परेशान हो गए थे। हालांकि डॉक्टर्स का कहना था कि कनिका एकदम ठीक हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। पांचवीं के बाद कनिका कपूर की अब छठी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसलिए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बता दें, लंदन से वापस लौटीं कनिका कपूर ने भारत आने के बाद कई पार्टियों में शिरकत ली थी और लगभग 400 व्यक्ति के संपर्क में आई थीं। सिंगर लखनऊ की जिस पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचीं थी उसमे तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी, जिसमे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा सांसद दुष्यंत कुमार, जितिन प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे।

कनिका कपूर पर आरोप था कि वे विदेश से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर बिना जांच कराए वहां से भाग निकली थीं। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। उन पर लापरवाही बरतने के आरोप भी लगे। जब कनिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो सिंगर का कहना था कि डॉक्टर्स उन्हें धमका रहे हैं। वहीं डॉक्टर्स का कहना था कि कनिका इलाज में सहयोग नहीं कर रही हैं। हालांकि तमाम विवादों के बीच अब कनिका ने कोरोना से जंग जीत ली है।


गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 100 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं। वहीं, विश्व भर में 12 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, भारत समेत दुनिया के कई देश लॉक डाउन हो चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia