श्याम रंगीला को पीएम मोदी की नकल उतारना पड़ा भारी, मिमिक्री आर्टिस्ट को भरना पड़ा इतने हजार रुपए का जुर्माना
पीएम मोदी की नकल वाली वीडियो बनाते वक्त रंगीला ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया था, जिसको लेकर वन विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस थमाया गया था।
मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की नकल करना भारी पड़ गया। दरअसल रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक के मुदुमलाई और बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे की नकल करते हुए जयपुर के झालाना जंगल में 13 अप्रैल को एक वीडियो शूट किया था। उस वीडियो में श्याम रंगीला जंगल में गाड़ी से नीचे उतरकर पीएम मोदी की तरह हाथ हिलाते नजर आए, बाद में उन्होंने नीलगाय को कुछ खिलाते नजर आए। उनकी इस हरकत को वन अधिनियम 1953 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन माना गया और उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया। रंगीला पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगा है।
खबरों के मुताबिक पीएम मोदी की नकल वाली वीडियो बनाते वक्त रंगीला वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया था, जिसको लेकर वन विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस थमाया गया था। जिस पर सोमवार को श्याम रंगीला कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी जयपुर में पेश हुए और जुर्माना राशि भरी। यदि तय समय पर श्याम रंगीला पेश नहीं होते तो आगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती थी।
बता दें कि राजस्थान के रहने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला पीएम मोदी की नकल करने के लिए जाने जाते हैं। इस कला की वजह से वह देश भर में काफी मशहूर हैं। वहीं इस वजह से वो पहले भी विवादों में रह चुके हैं। इससे पहले राजस्थान के एक पेट्रोल पंप पर वीडियो बनाने के बाद वो मुश्किल में फंस गए थे। उन्होंने पेट्रोल पंप पर पीएम की मिमिक्री करते हुए एक वीडियो शेयर किया थॉ। इस वीडियो में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कटाक्ष किया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia