अयोध्या: उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार पर हमला, कहा, चुनाव के समय करते हैं राम-राम, फिर करने लगते हैं आराम

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकर ने कहा कि अपने चार सालों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने एक बार भी ऐसी कोशिश नहीं की जिससे राम मंदिर का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव नजदीक है तो सरकार हिन्दुओं की भावनाओं से खेल रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अयोध्या में वीचएपी की धर्मसभा से पहले शवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने परिवार के साथ रामलला के दर्शन। दर्शन करने के बाद वे होटल पहुचं और उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर प्रेस को संबोधित किया। इस दौरा उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उद्धव ठाकरे ने कहा, “आज रामलला के दर्शन के दौरान मुझे एक बात का बहुत दुख हुआ। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि रामलला के दर्शन करने जा रहा हूं या जेल जा रहा हूं। चुनाव में सब राम-राम करते हैं और चुनाव के बाद आराम करते हैं। आज की सरकार बहुत मजबूत सरकार है। अगर ये सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो शायद सरकार नहीं बनेगी, लेकिन मंदिर जरूर बनेगा।”

शिवसेना प्रमुख ने कहा, “अगर मामला अदालत के पास ही जाना है तो चुनाव के प्रचार के दरम्यान उसे इस्तेमाल न करें और बता दें कि भाइयों और बहनों हमें माफ करो ये भी हमरा एक चुनावी जुमला था। हिंदुओं के साथ खिलवाड़ ना करें यही कहने मैं यहां आया हूं।”

उद्धव ठाकरे ने कहा कि चार साल में मोदी सरकार ने एक बार भी ऐसी कोशिश नहीं की कि वह राम मंदिर का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव नजदीक है तो सरकार हिन्दुओं की भावनाओं से खेल रही है।

शिवसेना प्रमुख ने कहा, “योगी जी कहते हैं कि राम मंदिर था है और रहेगा, मैं कहना चाहता हूं कि मंदिर है लेकिन दिख नहीं रहा है। सब यही पूछ रहे हैं कि मंदिर कब बनेगा?” शिवसेन प्रमुख ने कहा कि मेरे अयोध्या आने के पीछे कोई छिपी हुई मंसा नहीं थी। मैं सिर्फ भारतीय और हिंदुओं के प्रति अपनी भावना व्यक्त करना चाहता था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 Nov 2018, 12:10 PM