शिवसेना ने फिर दिखाईं आंखें, कहा- पुलवामा के बाद क्या चुनाव आने पर करेंगे मोदी कार्रवाई
सामना में छपे आलेख में मोदी सरकार को पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के लिए लोकसभा चुनाव का इंतजार नहीं करने को कहा है। आलेख में कहा गया है कि बीजेपी सरकार को अमेरिका और यूरोपियन देशों के निंदा पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए।
लोकसभा और विधान सभा चुनाव के लिए सीटों पर समझौता हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए कि शिवसेना ने बीजेपी पर हमला बोलना एक बार फिर से शुरु कर दिया है। शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा है कि पुलवामा हमले में कार्रवाई के लिए क्या चुनाव तक का इंतजार करोगे? काफी समय से बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं। इसी बीच सोमवार को दोनो पार्टियों ने सभी चुनाव साथ लड़ने की घोषणा की तो लगा सब ठीक हो गया है। लेकिन आज फिर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
सामना में छपे आलेख में मोदी सरकार को पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के लिए लोकसभा चुनाव का इंतजार नहीं करने को कहा है। आलेख में कहा गया है कि बीजेपी सरकार को अमेरिका और यूरोपियन देशों के निंदा पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए। शिवसेना ने कहा कि, ‘हमे अपनी लड़ाई खूद ही लड़नी पड़ेगी। अमेरिका और यूरोपियन देशों की सहायता पर निर्भर रहना ठीक नहीं है। सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध पहले से ही शुरु हो चुका है, जो चुनाव अभियान की एक शुरुआत है। यह सोशल मीडिया युद्ध बंद होना चाहिए।’
इस आलेख में आगे कहा गया है कि, सैनिकों की शहादत और आतंकी हमलों का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए किया जाता है और पूरा प्रचार उसी हमले के आसपास घूमता है। ऐसे में हम दुश्मनों का मुकाबला कैसे करेंगे। हर बार पाकिस्तान को सबक सिखाने की बातें की जाती है। किया कुछ नहीं जाता। पहले ऐसा करो, फिर बोलो। अभी हम अमेरिका, फ्रांस जैसे देशों द्वारा पुलवामा हमले पर दिए गए बयान को ही अपनी जीत मान रहे हैं। वहीं दूसरे देश अपने दुश्मनों का सफाया कर शाबशी बटोरते हैं और हम बिना कुछ किए ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Feb 2019, 9:09 PM