एयर स्ट्राइक पर सवाल! रिपोर्ट में दावा बम गिराने वाली जगह पर जस का तस दिख रहा है जैश का मदरसा
रॉयटर्स के मुताबिक प्लैनेट लैब्स ने अपने निजी सैटेलाइट से यह तस्वीर चार मार्च को ली है। इस तस्वीर में यह साफ दिख रहा है कि अभी भी जैश के 6 मदरसे जस के तस बने हुए हैं। यह तस्वीर एयर स्ट्राइक के 6 दिन बाद ली गई थी।
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर किए गए हवाई हमले की सफलता पर सवाल उठते रहे हैं। हमले में जैश के प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त करने का दावा किया जा रहा है। मारे गए आतंकियों की संख्या पर भी बहस जारी है। इसी बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सैन फ्रांसिस्को स्थित एक निजी सैटेलाइट से ली गई तस्वीर जारी कर कहा है कि बालाकोट में जिस जगह हवाई हमला हुआ वहां जैश का मदरसा पहले की तरह ही खड़ा है, कोई नुकसान नहीं दिख रहा है। हालांकि भारतीय वायुसेना ने अपने टारगेट को हिट करने का दावा किया है।
रॉयटर्स के मुताबिक प्लैनेट लैब्स ने अपने निजी सैटेलाइट से यह तस्वीर चार मार्च को ली है। इस तस्वीर में यह साफ दिख रहा है कि अभी भी जैश के 6 मदरसे जस के तस बने हुए हैं। यह तस्वीर एयर स्ट्राइक के 6 दिन बाद ली गई थी। अब से पहले हमले वाली जगह की इतनी साफ कोई तस्वीर नहीं आई थी।
रॉयटर्स ने तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि, बालाकोट में बने जैश के मदरसों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। मदरसे के आसपास के पेड़ पहले की तरह ही हरे भरे हैं और दीवारों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
ऐसे में अब सरकार द्वारा किए गए दावों पर सवाल खड़ा हो गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुतबाकि भारत के विदेश और रक्षा मंत्रालय को ईमेल भेजकर जवाब मांगा गया है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था। जिसमें दावा किया गया था कि उनके ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है और हमले में कई आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia