LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान कर बुरी तरह घिरी मोदी सरकार, RSS के मजदूर संगठन ने फैसले को बताया घातक

भारतीय मजदूर संघ ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा है कि बेहतर हो कि सरकार बगैर राष्ट्र की संपत्तियों को बेचे राजस्व जुटाने का कोई मॉडल बनाए। संगठन ने कहा कि एलआईसी देश के मध्यम वर्ग की बचत को सुरक्षित रखने वाला उपक्रम है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र की मोदी सरकार एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान कर बुरी तरह घिर गई है। आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ ने मोदी सरकार के इस फैसले का जोरदार विरोध किया है। संगठन ने जीवन बीमा निगम और बैंक में विनिवेश के उठाए गए कदम को घातक बताया है। भारतीय मजदूर संघ ने शनिवार को आए बजट के बाद एक बयान जारी कर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की कड़ी आलोचना की। संगठन ने कहा है कि राष्ट्र की सम्पत्तियों को बेचकर पैसे जुटाने का तरीका खराब अर्थशास्त्र का उदाहरण है। संघ से जुड़े इस संगठन ने सरकार के आर्थिक सलाहकारों और नौकरशाहों पर निशाना साधा। संगठन ने कहा कि इनके ज्ञान और विजन में कमी है।

भारतीय मजदूर संघ ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा है कि बेहतर हो कि सरकार बगैर राष्ट्र की संपत्तियों को बेचे राजस्व जुटाने का कोई मॉडल बनाए। संगठन ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम देश के मध्यम वर्ग की बचत को सुरक्षित रखने वाला उपक्रम है, जबकि आईडीबीआई ऐसा बैंक है जो छोटे उद्योगों को वित्तपोषित करता है। ऐसे में दोनों उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी बेचने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। राजस्थान के जोधपुर में चल रहे संगठन के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रस्ताव भी पास किया गया। इसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष साजी नारायण ने की।


गौरतलब है कि शनिवार को लोकसभा में देश का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलआईसी में भारत सरकार की हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था। इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी शेयर पूंजी का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव करती है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में बैंकों के दिवालिया होने से लोगों का पैसा डूबने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में सरकार मुश्किल में है। शायद यही वजह है कि खस्ता हाल अर्थव्यवस्था के बीच बजट में सरकार द्वारा एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया गया है। सरकार के मुताबिक, बैंक में 5 लाख रुपये तक जमा राशि अब सुरक्षित रहेगी। यानी बैंक के डूबने पर जनता के 5 लाख रुपये तक सुरक्षित रहेंगे। फिलहाल यह सीमा 1 लाख रुपये की थी, जिसे बढ़ा कर 5 लाख किया गया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Feb 2020, 11:06 AM