RSS से जुड़े सगंठन ने किया कृषि विधेयक का विरोध, मोदी सरकार के कामकाज को लेकर बड़ा सवाल, कहा- नहीं पता जमीनी हकीकत

मोदी सरकार के कृषि सुधार से जुड़े तीन विधेयकों का देश भर में विरोध हो रहा है। यहां तक की भारती जनता पार्टी के सहयोगी दल भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं। वहीं अब आरएसएस से जुड़े किसान संगठन- भारतीय किसान संघ (BKS) भी मोदी सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार के कृषि सुधार से जुड़े तीन विधेयकों का देश भर में विरोध हो रहा है। विपक्षी दलों के अलावा किसानों ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। यहां तक की भारती जनता पार्टी के सहयोगी दल भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं। वहीं अब आरएसएस से जुड़े किसान संगठन- भारतीय किसान संघ (BKS) भी मोदी सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है। भारतीय किसान संघ के महासचिव बद्री नारायण चौधरी ने कहा है कि यह विधेयक उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाला है और इससे किसानों का जीवन और मुश्किल होने वाला है।

बद्री नारायण चौधरी चौधरी का कहना है कि भारतीय किसान संघ किसी सुधार के विरोध में नहीं है। पर इस बिल में किसानों को लेकर कई चिंता वाली बाते हैं। उन्होंने इंडिया टुडे न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब जिसके पास भी पैन कार्ड है, वही व्यापारी बन कर सीधा किसान से डील कर सकता है। सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिससे यह तय हो सके कि जब उसका उत्पाद खरीदा जाएगा, उसी वक्त उसे पेमेंट हो जाएगा या फिर सरकार उसके पेमेंट की गारंटर बनेगी।


बीएसके के महासचिव का कहना है कि देश में 80 फीसदी किसान छोटे या मध्यम वर्ग के हैं। इसलिए एक भारत-एक बाजार का नारा उनके लिए काम नहीं करता। यह या तो बड़े उद्योगों या बड़े किसानों के लिए ही काम करता है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार पिछले दो बजट से 22 हजार नई मंडियों की बात कर रही है, आखिर वे कहां हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कृषि और खाद्य मंत्रालयों को नौकरशाह चला रहे हैं, जिन्हें जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Sep 2020, 2:48 PM