‘सुख शिक्षा योजना’ के लिए 53.21 करोड़ रुपए का आवंटन, गरीब परिवारों की महिलाओं, बच्चों योजना का लाभ मिलेगा: CM सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हवाले से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं, बच्चों और व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
user

पीटीआई (भाषा)

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ के लिए सालाना 53.21 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।इसका उद्देश्य, विधावाओं, निराश्रित और तलाकशुदा महिलाओं, दिव्यांग अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा और बेहतरी में मदद करना है।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने रविवार को ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ शुरू करने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हवाले से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं, बच्चों और व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने इस पहल के लिए सालाना 53.21 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करेगी।’’


योजना दो विशेष आयु समूह को लक्षित कर बनयी गयी है। इसके तहत 18 साल उम्र तक के बच्चे, अर्हता रखने वाली महिलाओं और दिव्यांग अभिभावकों को हर महीने एक हजार रुपये का अनुदान शैक्षणिक, स्वास्थ्य और पोषाहार खर्चो के लिए दिया जाएगा।

इसके अलावा स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा या पेशेवर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले बच्चों को ट्यूशन फीस और छात्रावास शुल्क का खर्च वहन करने के लिए सरकार से वित्तीय मदद मिलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia