रोहित तिवारी मर्डर केस: परिवार पर टिकी शक की सूई, पुलिस ने खंगाले पत्नी अपूर्वा के कॉल डिटेल्स 

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम रोहित तिवारी के दिल्ली स्थित घर जाकर उनकी पत्नी अपूर्वा और नौकरों समेत सभी घरवालो से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने अपूर्वा के कॉल डिटेल्स भी चैक किये। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध हालातों में मौत के बाद पुलिस ने नया खुलासा किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि रोहित की मौत दम घुटने से हुई है। इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम रोहित घर पहुंच कर उनकी पत्नी और परिवार के बाकी सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी चैक किया है। पुलिस के मुताबिक जिस रात रोहित की मौत हुई, उस दिन कोई भी बाहर का शख्स घर में नहीं आया। इसीलिए पुलिस के शक की सुई घर में मौजूद लोगों पर टिकी हुई है। पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा के कॉल डिटेल्स भी चैक किये हैं। 15 और 16 अप्रैल की रात अपूर्वा ने जिन-जिन लोगों से बात की थी, उन सब के कॉल डिटेल्स चेक किये जा रहे हैं। इसके अलावा रोहित की मौत वाले वाले दिन जो लोग घर में मौजूद थे, सभी के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।

रोहित तिवारी की मां उज्जवला तिवारी ने बताया, ‘उन दोनों ने लव मैरिज की थी लेकिन शादी के पहले दिन से रोहित और उनकी पत्नी के बीच काफी तनाव था।’

हालांकि अपूर्वा के पिता ने अपनी बेटी को निर्दोष बताते हुए कहा है कि मेरी बेटी और दामाद (रोहित) के रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं थी। उनका कभी झगड़ा भी नहीं हुआ। अपूर्वा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी ने रोहित को नहीं मारा है।

गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी अपने दिल्ली स्थित घर के कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए थे। रोहित को तुरंत साकेत के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उस समय रोहित की मौत दिल का दौरा पड़ने से होने की बात कही गयी थी।

गुरूवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि रोहित की मौत दम घुटने से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित का मुंह तकिये या किसी और चीज से दबाया गया जिसके बाद उन्हें सांस आना बंद हो गयी और दम घुटने से उनकी मौत हो गयी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia