राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत, कई इलाकों में बारिश हुई

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में सप्ताहांत के दौरान भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने का अनुमान जताया है क्योंकि शनिवार और रविवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

राजधानी दिल्ली में बारिश होने पर भीषण गर्मी से राहत
राजधानी दिल्ली में बारिश होने पर भीषण गर्मी से राहत
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश होने से शहर वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

अपराह्न तीन बजे जारी किए गए मौसम बुलेटिन में कहा गया था कि अगले दो घंटों में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में सप्ताहांत के दौरान भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने का अनुमान जताया है क्योंकि शनिवार और रविवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत, कई इलाकों में बारिश हुई
-

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान के करीब 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 70 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

आईएमडी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव के कारण दिल्ली में लू की स्थिति समाप्त हो गई है।

इससे भीषण गर्मी और भीषण जल संकट से जूझ रहे दिल्ली वासियों को राहत मिली है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पिछले पांच दिनों में दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से वंचित सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से जुड़े 50 से अधिक लोगों के शव बरामद किए गए। हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उनकी मौत गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण हुई है या किसी अन्य वजह से।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में दोपहर एक बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 173 दर्ज किया गया, जो कि 'मध्यम' श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia