तेल की कीमतों पर बोले रामदेव, ‘सुन तो रहे होंगे मोदी जी, बुझानी पड़ेगी महंगाई की आग वर्ना पड़ेगी भारी’

तेल की कीमतों में लगी आग और देश में बढ़ती महंगाई पर योग गुरू रामदेव ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पीएम मोदी ने महंगाई की इस आग को नहीं बुझाया तो 2019 के महासंग्राम में उन्हें यह बहुत महंगी पड़ेगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में एक सफल कारोबारी के रूप में स्थापित हो चुके योग गुरु रामदेव ने महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को महंगाई की यह आग बुझानी पड़ेगी, नहीं तो आने वाले चुनावों में उन्हें ये बहुत महंगी पड़ेगी। रामदेव अपनी कंपनी पतंजलि के कुछ उत्पादों की लॉंचिन्ग के लिए एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में आए रामदेव ने इस दौरान अपने कारोबार और देश के कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।

कार्यक्रम के दौरान महंगाई का जिक्र होने पर रामदेव ने माना कि देश में महंगाई बहुत बढ़ी है। पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों पर पूछे गए सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि सरकार चाहे तो तेल की कीमतें कम हो सकती हैं। उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, मोदी जी ना बहरे हैं... ना गूंगे हैं। वे सुन भी रहे होंगे। 2019 का महासंग्राम नजदीक है, उनको ये महंगाई की आग बुझानी पड़ेगी, वर्ना बहुत महंगी पड़ेगी।"

कार्यक्रम में रामदेव ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर कहा, “यह सच है कि कुछ दिन पहले तक क्रूड ऑयल के दाम काफी नीचे थे, जो अभी थोड़ा बढ़े हैं। लेकिन उसके बावजूद भी अगर सरकार टैक्स कम कर दे तो तेल के दाम कम हो सकते हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में जो आग लगी हुई है, अगर सपर लगने वाले टैक्स खत्म कर दिया जाए तो देश में डीजल-पेट्रोल आज भी 40 रुपये में मिल सकता है।” रामदेव ने कहा कि बाबा रामदेव ने कहा कि वो डीजल-पेट्रोल तो सस्ता कर नहीं सकते हैं क्योंकि वो सरकार के कब्जे में है, मगर उनके हात में जो है वह उसमें लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia