राकेश टिकैत बोले- तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, जिसने अपमान किया उसे पकड़ें, बंदूक की नोक पर नहीं होगी बातचीत

पीएम मोदी कै इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। टिकैत ने कहा है कि क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है।

फोटो : ANI
फोटो : ANI
user

नवजीवन डेस्क

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 2 महीने से ज्यादा समय से जारी है। इसी बीच रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में 26 जनवरी को लाला किले पर हुए घटना जिक्र करते हुए कहा कि तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ है। पीएम मोदी कै इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। टिकैत ने कहा है कि क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है।

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राकेश टिकैत ने कहा कि तिरंगे से सारा देश प्यार करता है और इसका अपमान किसी को बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि जिसने भी यह किया है उसे पकड़ा जाए। राकेश टिकैत ने सरकार और किसानों के बीच बातचीत को लेकर कहा कि यह फिर से संभव है लेकिन किसान किसी दबाव में ऐसा नहीं करंगे। उन्होंने कहा कि बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं होगी।


लाल किले पर हुए घटना का जिक्र करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है क्या? सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, जिसने तिरंगे का अपमान किया है उसको पुलिस पकड़े।

वहीं आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार के साथ बातचीत के मुद्दे पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हुए इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं होगी, प्रेशर डील के बातचीत नहीं होगी, हम बातचीत करेंगे लेकिन सरकार कंडीशन रख कर बात ना करे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 31 Jan 2021, 3:08 PM