राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने एसपी-बीएसपी गठबंधन को दी मात, 10 में से 9 सीटें जीतीं; एक एसपी के खाते में 

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

24 Mar 2018, 12:22 AM

बीजेपी ओछे हथकंडे नहीं अपनाती : बीएसपी के आरोप पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

23 Mar 2018, 11:41 PM

इन विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

  • समाजवादी पार्टी के विधायक और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल और बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने पार्टी से बगावत करके बीजेपी को वोच दिया निर्दलीय अमनमणि त्रिपाठी और निषाद पार्टी के विजय कुमार मिश्रा ने बीजेपी को वोट दिया
  • बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक विधायक ने बीएसपी के पक्ष में मतदान किया
23 Mar 2018, 11:37 PM

बीजेपी ने पैसे और सत्ता के दुरुपयोग से जीती सीट : सतीश मिश्रा, बीएसपी नेता


23 Mar 2018, 11:32 PM

बीजेपी उम्मीदवारों को मिले 37-37 वोट, जया बच्चन को मिले 38 वोट, दूसरी वरीयता के वोट से जीते अनिल अग्रवाल

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सभी नौ उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव, हरियाणा प्रभारी अनिल कुमार जैन, अशोक बाजपेयी, विजयपाल सिंह, कांता करदम, हरनाथ सिंह यादव, सकलदीप राजभर और अनिल अग्रवाल चुनाव जीत गए हैं। एसपी की जया बच्चन भी चुनाव जीत गई हैं। इन सभी को 37-37 वोट मिले हैं जबकि जया बच्चन को 38 वोट मिले हैं। अनिल अग्रवाल की जीत दूसरी वरीयता के वोट से हुई है। इससे पहले आयोग ने बीजेपी और बीएसपी के एक-एक वोट को रद्द कर दिया था। क्रॉस वोटिंग करने वाले एसपी विधायक और बीएसपी विधायक के वोट को भी आयोग ने मान्य करार दिया।

23 Mar 2018, 11:24 PM

ये उम्मीदवार जीते उत्तर प्रदेश से

  • बीजेपी उम्मीदवार : अरुण जेटली (वित्त मंत्री), डॉ. अशोक बाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, अनिल अग्रवाल जीवीएल नरसिम्हा राव, हरनाथ सिंह यादव
  • एसपी : जया बच्चन

23 Mar 2018, 11:22 PM

यह लोकतंत्र की जीत है : यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे

23 Mar 2018, 11:19 PM

समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा लोगों ने देखा : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी ने जीत हासिल की। एक सीट सपा के खाते में गई है। 10वीं सीट के लिए बीएसपी के बीआर अांबेडकर और अनिल अग्रवाल के बीच मुकाबला था, जीत बीजेपी को मिली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 सीटें जीतने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा लोगों ने देखा। आज से नहीं प्रदेश की जनता ने काफी पहले से देखा है। मैं सभी सहयोगियों, विधायकों को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी दूसरों से ले सकती है दे नहीं सकती है।"


23 Mar 2018, 10:35 PM

राज्य सभा चुनावः यूपी में दूसरी वरीयता के मतों से बीजेपी ने बीएसपी उम्मीदवार को हराया

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के चुनाव में बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। 9वें सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ने बीएसपी उम्मीदवार को हरा दिया है। बीएसपी के प्रत्याशी अंबेडकर को 32 वोट, जबकि बीजेपी के अनिल अग्रवाल को 33 वोट मिले।

23 Mar 2018, 10:08 PM

राज्य सभा चुनावः यूपी की 9 सीटों पर बीजेपी की जीत, सपा से जया बच्चन ने भी दर्ज की जीत

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। शुरुआती नतीजों में बीजेपी के उम्मीदवारों ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं एक सीट पर समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 9वीं सीट के लिए बसपा के उम्मीदवार को हराया है। गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी के पास 8 सीटों के लिए ही पर्याप्त मत थे, लेकिन फिर भी बीजेपी ने 9वीं सीट पर कब्जा करने में सफलता हासिल की है। वहीं 10वीं सीट पर सपा से जया बच्चन ने जीत दर्ज की है। बीजेपी की ओर से अरुण जेटली, अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल तोमर, कांता कर्दम, अशोक बाजपयी, हरनाथ यादव, सकलदीप राजभर निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। बीजेपी नेताओं ने 9वें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल की जीत का भी दावा किया है।


23 Mar 2018, 9:57 PM

राज्य सभा चुनावः यूपी में अरुण जेटली समेत बीजेपी के तीन प्रत्याशी जीते

यूपी में राज्य सभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती नतीजों में तीन सीटों पर बीजेपी के तीन उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। तीन सीटों पर अरुण जेटली, अनिल जैन और जीवीएल नरसिम्हा राव चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी ने यहां अपने 9 उम्मीदवार उतारे हैं।

23 Mar 2018, 9:50 PM

राज्य सभा चुनावः झारखंड में एक-एक सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की जीत

झारखंड में राज्य सभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। दोनों पार्टियों को एक-एक सीट पर जीत मिली है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज साहू ने कड़े मुकाबले में बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी सीट से बीजेपी के समीर उरांव निर्वाचित घोषित किए गए हैं। मतगणना शुरू करने से पहले चुनाव आयोग ने झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम और भाकपा माले के विधायक राजकुमार यादव के मतों को लेकर आयी आपत्तियों का निपटारा किया।


23 Mar 2018, 9:40 PM

राज्यसभा चुनावः तेलंगाना की तीन सीटों पर टीआरएस के उम्मीदवार जीते

तेलंगाना की तीन राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार जे संतोष कुमार, बी लिंगैया यादव और बी प्रकाश ने जीत दर्ज की है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी केपी पलराम हार गए हैं। तेलंगाना की 3 सीटों के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे।

23 Mar 2018, 9:35 PM

राज्यसभा चुनावः कर्नाटक की तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते

कर्नाटक की 4 सीटों में से तीन पर कांग्रेस और 1 पर बीजेपी के प्रत्याशी को जीत मिली है। इन 4 राज्यसभा सीटों के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में थे। 4 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने 3, बीजेपी और जेडीएस ने एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। कांग्रेस की ओर से एल हनुमनथय्याह, नसीर हुसैन, जीसी चंद्रशेखर ने जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर ने भी जीत दर्ज की है।


23 Mar 2018, 8:38 PM

राज्य सभा चुनावः यूपी में क्रॉस वोटिंग के आरोपों के बीच बीजेपी-बीएसपी के एक-एक वोट रद्द

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतगणना का काम जारी है। मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग ने बीजेपी और बीएसपी के एक-एक वोट को अवैध घोषित कर दिया गया है। चुनाव पर्यवेक्षक ने दोनों बैलट पेपर को काउंटिंग में शामिल नहीं किया है।

23 Mar 2018, 8:22 PM

राज्य सभा चुनावः क्रॉस वोटिंग के बाद 10वीं सीट पर बीजेपी और सपा-बसपा में जोर आजमाइश

सभी राज्यों से राज्य सभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। यूपी में राज्य सभा की 10वीं सीट के लिए बीजेपी और सपा-बसपा के बीच जमकर जोर आजमाइश देखने को मिल रही है।


23 Mar 2018, 7:52 PM

राज्यसभा चुनावः पश्चिम बंगाल में टीएमसी प्रत्याशियों की जीत पर ममता बनर्जी ने जताई खुशी

पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की चार सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर सीएम ममता बनर्जी ने खुशी जताई है।

23 Mar 2018, 7:33 PM

राज्यसभा चुनावः पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी निर्वाचित

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं। जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह उत्साह बढ़ाने वाली विनम्र जीत है। पश्चिम बंगाल की अन्य चार सीटों के भी नतीजे आ गए हैं, जिनपर टीएमसी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।


23 Mar 2018, 7:29 PM

राज्यसभा चुनावः आंध्र प्रदेश से टीडीपी नेता सीएम रमेश निर्विरोध निर्वाचित

आंध्र प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए मतदान में टीडीपी नेता सीएम रमेश निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

23 Mar 2018, 7:15 PM

पश्चिम बंगाल: टीएमसी के 4 उम्‍मीदवार और कांग्रेस के अभिषक मनु सिंघवी जीते

पश्चिम बंगाल से टीएमसी के 4 उम्‍मीदवार शुभाषिश चक्रवर्ती, अबीर बिश्‍वास, शांतनु सेन और नदीमुल हक राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं। वहीं बची हुई 1 सीट पर कांग्रेस उम्‍मीवार अभिषक मनु सिंघवी को जीत मिली है।


23 Mar 2018, 7:12 PM

उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के आदेश के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है

23 Mar 2018, 7:05 PM

यूपी: बीएसपी और समाजवादी पार्टी की आपत्ति पर बीजेपी की अहम बैठक

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में बीएसपी और समाजवादी पार्टी की आपत्ति को लेकर बीजेपी की अहम बैठक हो रही है। फिलहाल वोटों की गिनती रुकी हुई है।


23 Mar 2018, 6:58 PM

उत्‍तर प्रदेश, कर्नाटक और झारखंड में आपत्‍त‍ि के बाद वोटों की गिनती रोक दी गई है

कर्नाटक में जनता दल (एस) ने चुनाव आयोग से आपत्‍त‍ि जताई है। इसके बाद यहां वोटों की गिनती रोक दी गई ह‍ै।

23 Mar 2018, 6:53 PM

झारखंड विकास मोर्चा के विधायक के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की शिकायत

क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस के आपत्ति जताने के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा, “झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम के खिलाफ क्रॉस वोटिंग को लेकर शिकायत मिली है। रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट आने के बाद शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।”


23 Mar 2018, 6:47 PM

छत्तीसगढ़: जीत के बाद सरोज पांडेय ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद कहा

छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट से चुनाव जीतने के बाद सरोज पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है।

23 Mar 2018, 6:29 PM

यूपी: बीएसपी की शिकायत के बाद रोकी गई वोटों की गिनती

नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह ने अपने वोट अधिकृत वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाए थे। इस बात की शिकायत बीएसपी ने चुनाव आयोग से की है। बताया जा रहा है कि इसी वजह से वोटों की गिनती रोकी गई है। निर्वाचन नियमों के मुताबिक, कोई भी मतदाता अगर अपना मतपत्र अधिकृत वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाता है तो वह मत अवैध माना जाएगा।


23 Mar 2018, 6:15 PM

यूपी राज्यसभा चुनाव: वोटों की गिनती रुकी

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में बैलेट पेपर पर आपत्‍त‍ि उठने के बाद चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती फिलहाल रोक दी है। चुनाव आयोग के आदेश के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी।

23 Mar 2018, 5:58 PM

छत्तीसगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय जीतीं

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की 1 सीट पर नतीजा घोषित कर दिया गया है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय राज्यसभा के लिए चुन ली गई हैं।


23 Mar 2018, 5:39 PM

यूपी से पहला नतीजा आया, फिर से सांसद बने अरुण जेटली

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में पहला नतीजा आ गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं।

23 Mar 2018, 5:29 PM

क्रॉस वोटिंग से दिलचस्प हुआ यूपी राज्यसभा का चुनाव

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से संख्या बल के आधार पर बीजेपी के 8 उम्मीदवारों का चुना जाना लगभग तय है, जबकि 1 सीट समाजवादी पार्टी को मिलने की उम्मीद है। बाकी बची 1 सीट पर समाजवादी पार्टी, बीएसपी और बीजेपी में टक्कर है।


23 Mar 2018, 5:12 PM

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर में नतीजे आएंगे। 10वीं सीट के लिए बीजेपी के अमित अग्रवाल और बीएसपी के भीमराव अम्बेडकर के बीच मुकाबला है। क्रॉस वोटिंग की वजह से नतीजे दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है।

23 Mar 2018, 4:39 PM

सीएम योगी आदित्यनाथ से राजा भैया की मुलाकात पर रामगोपाल यादव का बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निर्दलीय विधायक राजा भैया से हुई मुलाकात पर समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव का बयान आया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि वोट डालने के बाद राजा भैया ने सीएम से मुलाकात की है। उन्होंने दावा किया कि राजा भैया और विनोद सरोज ने जया बच्चन को ही वोट दिया है। साथ ही रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि गठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की जीत होगी।


23 Mar 2018, 4:19 PM

राज्यसभा की 26 सीटों के लिए वोटिंग खत्म

देश की 26 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, कर्नाटक की 4, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2, छत्तीसगढ़ और केरल की 1-1 सीट के लिए वोटिंग हुई है। शाम 5 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी, जिसके कुछ ही घंटों के बाद नतीजों के आने की उम्मीद है।

23 Mar 2018, 3:45 PM

छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने बीजेपी के 4 वोट निरस्त करने की चुनाव आयोग से मांग की

छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत देकर बीजेपी के 4 वोट निरस्त करने की मांग की है। कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार लेखराम साहू ने चुनाव आयोग को दी गई अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि बीजेपी के विधायक बद्रीधर दीवान, प्रेमप्रकाश पांडेय, रमशीला साहू और अशोक साहू ने निर्वाचन नियमों का उल्लंघन किया है। शिकायत में कहा गया है कि इन विधायकों ने अपना मतपत्र पार्टी के वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाया। निर्वाचन नियमों के मुताबिक, कोई भी मतदाता अगर अपना मतपत्र पार्टी के अधिकृत वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाता है तो वह मत अवैध माना जाएगा।


23 Mar 2018, 3:34 PM

वोट डालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले राजा भैया

राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के बाद निर्दलीय विधायक राजा भैया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। राजा भैया ने कहा कि सीएम से शिष्टाचार के नाते उन्होंने मुलाकात की है। उन्होंने यह भी कहा कि वोट उसी को दिया, जिससे वादा किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले निर्दलीय विधायक राजा भैया
23 Mar 2018, 3:26 PM

यूपी: शाम 5 बजे मतों की गिनती शुरू होगी

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में वोटिंग पूरी हो चुकी है। शाम 5 बजे मतों की गिनती शुरू होगी।


23 Mar 2018, 3:11 PM

यूपी राज्यसभा चुनाव: 4 बजे से पहले वोटिंग पूरी

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में 4 बजे से पहले वोटिंग पूरी हो गई है। 400 विधायकों ने वोट डाल दिया है। 403 विधायकों में से 1 समाजवादी पार्टी और 1 बीएसपी का विधायक जेल में हैं। वहीं 1 विधायक की सड़क दुघर्टना में मौत हो चुकी है।

23 Mar 2018, 3:01 PM

निर्दलीय विधायक राजा ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में वोट डाला। राजा भैया पहले ही कह चुके थे कि वे समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
निर्दलीय विधायक राजा भैया

23 Mar 2018, 2:50 PM

यूपी: बीजेपी के 275 विधायकों ने वोट डाला

बीजेपी के 275 विधायक अब तक वोट डाल चुके हैं, जिनमें बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह और सुरेश राणा शामिल हैं।

23 Mar 2018, 2:43 PM

मेरे चारों विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया: ओम प्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनके चारों विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया है। यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का बीजेपी को समर्थन है और योगी सरकार में शामिल है।


23 Mar 2018, 2:37 PM

वोट डालने पहुंचे निर्दलीय विधायक राजा भैया

राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया पहुंच गए हैं। राजा भैया पहले ही कह चुके हैं कि वे समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन को वोट देंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
निर्दलीय विधायक राजा भैया
23 Mar 2018, 2:02 PM

मैं वोट डालने जाऊंगा: निर्दलीय विधायक राजा भैया

निर्दलीय विधायक राजा भैया ने कहा, “मैं समाजवादी पार्टी और जया बच्चन को वोट दूंगा, न तो बीएसपी को वोट दूंगा और ना ही बीजेपी को वोट दूंगा।”


23 Mar 2018, 1:46 PM

समाजवादी पार्टी का समर्थन करने के लिए अखिलेश यादव ने राजा भैया को शुक्रिया कहा

23 Mar 2018, 1:42 PM

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक मुख्तार अंसारी के वोट डालने पर लगाई रोक

बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने दूसरे मामले में भी मुख्तार अंसारी के वोट डालने पर रोक लगा दी है। राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए मुख्तार अंसारी को निचली अदालत से इजाजत मिली थी। लेकिन, अब यूपी सरकार की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी के वोट डालने पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने गुरुवार यानी 22 मार्च को भी एक मामले में रोक लगाई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी

23 Mar 2018, 1:29 PM

यूपी: आजम खान और अब्दुल्ला आजम ने डाला वोट

राज्यसभा चुनाव में आजम खान और अब्दुल्ला आजम ने वोट डाल दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, “दोनों सीटों पर हमारी जीत होगी। हमारे लोग हमें वोट देंगे, होली और ईद एक साथ मनाएंगे। आजम खान ने इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना भी साधा। उन्होंन कहा, “होली और ईद एक साथ नहीं मानने वालों को संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ डाला वोट 
23 Mar 2018, 1:26 PM

निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने बीजेपी को वोट दिया

निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने बीजेपी को वोट दे दिया है। वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि हम महाराज जी ( योगी आदित्यनाथ) के साथ हैं।


23 Mar 2018, 1:13 PM

निर्दलीय विधायक राजा भैया के वोट डालने पर सस्पेंस

उत्तर प्रदेश के कोंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया के वोट डालने पर सस्पेंस बरकरार है। खबरों के मुताबिक, निर्दलीय विधायक राजा भैया अब वोट नहीं डालेंगे। राजा भैया अपना वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में 37वें वोटर के तौर पर डालने वाले थे। खबरों के अनुसार, अब एक उम्मीदवार को जीत के लिए 36 वोट की ही जरूरत है। ऐसे में कहा जा रहा है कि राजा भैया के 37वें वोटर के तौर पर वोट डालने से कुछ फीसदी बीएसपी को जा सकता है। खबरों के मुताबिक, यही वजह है कि राजा भैया अब वोट नहीं डालेंगे।

23 Mar 2018, 12:36 PM

यूपी: पार्टी के 6 उम्मीदवारों के लिए बीजेपी विधायकों ने डाला वोट

पार्टी के 6 उम्मीदवारों के लिए बीजेपी विधायकों ने वोट डाल दिया है। 7वें उम्मीदवार के लिए वोट डालने की तैयारी में हैं बीजेपी के विधायक।


23 Mar 2018, 12:30 PM

कर्नाटक में 4 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी

कर्नाटक में 4 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें से 3 कांग्रेस से, 1 बीजेपी और 1 जनता दल सेक्युलर है।

23 Mar 2018, 12:18 PM

छत्तीसगढ़: कांग्रेस और बीजेपी के बीच 1 सीट के लिए कड़ा मुकाबला

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। यहां जीत के लिए 46 वोटों की जरूरत है।


23 Mar 2018, 12:11 PM

कांग्रेस के विधायकों ने बीएसपी को वोट दिया

कांग्रेस के सभी 7वों विधायकों ने बहुजन समाज पार्टी को वोट दिया है।

23 Mar 2018, 11:58 AM

मैं बीजेपी को वोट दूंगा: निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी

निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा है कि वे बीजेपी को वोट देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के सभी उम्मीदवारों की जीत होगी।


23 Mar 2018, 11:34 AM

मैं अखिलेश जी के साथ हूं: निर्दलीय विधायक राजा भैया

यूपी के कोंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने कहा है कि वह अखिलेश के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “न मैं बदला हूं, न मेरी राजनैतिक विचारधारा बदली है, मैं अखिलेश जी के साथ हूं।”

23 Mar 2018, 11:19 AM

बीजेपी के सभी 9 उम्मीदवार जीतेंगे: नितिन अग्रवाल

हाल में बीजेपी में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने कहा, “बीजेपी के सभी 9 राज्यसभा उम्मीदवार जीतेंगे। समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। समाज की सेवा करने वाले नेता की जगह मनोरंजन करने वाली नेता के चुने जाने का लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे।”


23 Mar 2018, 10:38 AM

बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने डाला बीजेपी के पक्ष में वोट

23 Mar 2018, 10:30 AM

छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए रायपुर स्थित विधानसभा में मतदान जारी


23 Mar 2018, 10:28 AM

कर्नाटक से राज्यसभा की 4 सीटों के लिए विधानसभा में वोटिंग जारी

23 Mar 2018, 10:27 AM

कर्नाटक में वोटिंग से पहले बीजेपी कार्यालय में की जावड़ेकर ने बैठक


23 Mar 2018, 10:22 AM

पश्चिम बंगाल की 5 सीटों के लिए वोटिंग के लिए कतारबंद विधायक

23 Mar 2018, 10:21 AM

क्रॉस वोटिंग नहीं होगी, हां बीजेपी विधायक हमारे पक्ष में क्रॉस वोटिंग करेंगे: राम गोपाल यादव


23 Mar 2018, 10:18 AM

बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी हेलमेट और गाड़ी पर पास लगाए बिना मतदान करने पहुंचे विधानसभा

23 Mar 2018, 10:14 AM

हमारे सभी 9 उम्मीदवार जीतेंगे : केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हमारे सभी नौ उम्मीदवार राज्यसभा के लिए हो रहे चुनावों में जीत हासिल करेंगे।


23 Mar 2018, 10:05 AM

बीजेपी विधायकों से मिले योगी, राजभर बोले बीएसपी विधायक हमारे पाले में

राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरु होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बीजेपी विधायकों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी उनके साथ थे। इस बीच योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि बीएसपी विधायक अनिल उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को हुई बीजेपी और उसके सहयोगियों की बैठक में निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा और बीएसपी विधायक अनिल शामिल थे।

23 Mar 2018, 10:01 AM

यूपी की 10 सीटों समेत 6 राज्यों की 25 सीटों पर राज्यसभा सदस्यता के लिए वोटिंग शुरु

राज्यसभा में यूपी से 10 सीटों समेत 6 राज्यों की कुल 25 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। यूपी में चुनाव काफी दिलचस्प और दांवपेच वाला नजर आ रहा है। खबरें हैं कि बीजेपी ने अपना नौवां उम्मीदवार जिताने के लिए बड़ा दांव चलते हुए विपक्षी खेमे में सेंध लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक बीएसपी विधायक अनिल सिंह बीती रात बीजेपी कैंप में देखे गए। वहीं, एसपी मुखिया अखिलेश यादव की पूरी कोशिश है कि गठबंधन की राजनीति को चमकाने के लिए बीएसपी उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को राज्यसभा पहुंचाया जाए। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश की रणनीति यह है कि अगर सेंधमारी हुई तो जया बच्चन के बदले में अंबेडकर को जिताया जाए।


23 Mar 2018, 8:21 AM

एसपी विधायक हरिओम यादव और मुख्तार अंसारी नहीं दे पाएंगे

राज्यसभा चुनावों की वोटिंग के ऐन पहले एसपी-बीेएसपी गठबंधन को झटका लगा है। समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव के वोट देने पर एडीजे (प्रथम) की अदालत ने रोक लगा दी है। वहीं विधायक मुख्तार अंसारी पर हाईकोर्ट ने चुनाव में मतदान पर रोक लगा दी है। इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्यसभा के चुनाव एक के बाद एक मोड़ आ रहे हैं।

23 Mar 2018, 8:13 AM

यूपी में आज वोटिंग, 403 में से सिर्फ 400 विधायक दे सकेंगे वोट

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए वोटिंग विधानसभा के तिलक हॉल में होगी। आज शाम को ही वोटों की गिनती की जाएगी और नतीजों का ऐलान होगा। उत्तर प्रदेश से 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने 9 और एसपी-बीएसपी ने एक-एक उम्मीदवार उतारा है।यूं तो उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 400 विधायक ही वोट डाल सकेंगे। मुख्तार अंसारी, हरिओम यादव जेल में हैं और बीजेपी के एक विधायक का निधन हो गया है।


23 Mar 2018, 8:06 AM

सात केंद्रीय मंत्री निर्विरोध चुने जा चुके हैं

बिहार से, धर्मेंद्र प्रधान और थावरचंद गहलोत मध्यप्रदेश से, जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से, प्रकाश जावड़ेकर महाराष्ट्र से, मनसुखभाई मांडविया और पुरुषोत्तम रूपाला गुजरात से चुने गए हैं।

23 Mar 2018, 8:02 AM

अब तक चुने जा चुके हैं 33 सांसद निर्विरोध

राज्यसभा की 58 सीटों में से 33 सांसद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इनमें बीजेपी के 17, कांग्रेस के 4 और बीजेडी के 3 सांसद हैं। इसके अलावा आरजेडी, टीडीपी और जेडीयू के 2-2 और शिवसेना, एनसीपी और वाईएसआर कांग्रेस का एक-एक सांसद शामिल है।


23 Mar 2018, 7:56 AM

राज्यसभा के लिए वोटिंग आज, उत्तर प्रदेश पर सबकी निगाहें

देश के 16 राज्यों से 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल-मई में खत्म हो रहा है। इसके लिए शुरु हुई चुनावी प्रक्रिया में अब तक 10 राज्यों से 33 सांसद निर्विरोध चुने गए हैं। बाकी 6 राज्यों की 25 सीटों और केरल की एक सीट के उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीटें भी हैं, जिस पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia