राजस्थान: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रोजगार को लेकर जयपुर में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आने के बाद राजीव गांधी युवा मित्र योजना बंद कर दी गई है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस योजना के तहत संविदा पर नियुक्त युवाओं को फिर से रोजगार देने की मांग कर रहे थे।

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
user

नवजीवन डेस्क

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी युवा मित्र योजना को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर बुधवार को यहां प्रदर्शन किया, वहीं पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिये हल्के बल का प्रयोग किया और पानी की बौछार की।

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आने के बाद राजीव गांधी युवा मित्र योजना बंद कर दी गई है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस योजना के तहत संविदा पर नियुक्त युवाओं को फिर से रोजगार देने की मांग कर रहे थे।

शहीद स्मारक पर सभा करने के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए बढ़े लेकिन पुलिस आयुक्तालय के पास उन्हें रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने जब पुलिस की चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया, तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की।

प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीनिवास ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी ने झूठे वादे कर सरकार बनायी है। सरकार बनने के बाद केंद्र ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।’’


उन्होंने दावा किया, ‘‘केंद्र की बीजेपी सरकार ने प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था लेकिन पैसे खाते में नहीं आए।’’ श्रीनिवास ने कहा कि 5000 राजीव गांधी युवा मित्रों को दोबारा रोजगार दिया जाये। यह योजना पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई थी और भाजपा ने सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया।

श्रीनिवास ने यह भी कहा कि सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और उनकी सभी मांगें मान लेनी चाहिए।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार महज ढाई माह में ही अपना विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा, "सरकार युवाओं और किसानों से किए गए वादों पर खरी नहीं उतर रही है। राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।"

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia