राजस्थान: अलवर के पास NH-8 पर भीषण सड़क हादसा, कोहरे की वजह से आपस में टकराईं एक दर्जन गाड़ियां

सुबह कोहरे की वजह से हाइवे पर विजिबिलिटी बेहद कम थी। ऐसे में दो गाड़ियों में हुई टक्कर के बाद पीछे से आ रहे कई वहान आपस में टकरा गए। दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। हाइवे पर जाम लगने से वहन चालकों को करीब 1 घंटे तक परेशान होना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के अलवर में कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ है। एनएच-8 पर दुघेड़ा के पास करीब 12 गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खबरों के मुताबिक, हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह कोहरे की वजह से हाइवे पर विजिबिलिटी बेहद कम थी। ऐसे में दो गाड़ियों में हुई टक्कर के बाद पीछे से आ रहे कई वहान आपस में टकरा गए। दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। हाइवे पर जाम लगने से वहन चालकों को करीब 1 घंटे तक परेशान होना पड़ा। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हाइवे से हटवाया। मौके पर मौजूद पुलिस को हाईवे से जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर जमा खुल पाया।


दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बहरोड-नीमराणा के पास 10 दिन में दो हादसे हो चुके हैं। 23 दिसंबर को भी एएच- 8 पर अलवर के नीमराणा के दुघेड़ा गांव के पास बने हुए कट के पास कोहरे के चलते यह सड़क हादसा हुआ था। एक के बाद एक आठ गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं। इस दौरान कई लोग घायल हुए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia