राजस्थान: बीजेपी ने माना वसुंधरा सरकार से हैं लोग नाराज़, 3 मंत्रियों समेत 15 विधायकों का टिकट काटा
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी नेमोटे तौर पर मान लिया है कि उसकी सरकार और विधायकों के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्साऔर नाराज़गी है, इसी के चलते विधानसभा चुनाव के लिए जारी दूसरी सूची में 15 मौजूदा विधायकों और 3 मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं।
बीजेपी की दूसरी सूची में 31 उम्मीदवारों का ऐलान
विवादित बयान देने वाले ज्ञानदेव आहूजा समेत 15 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा
3 मंत्रियों को भी बाहर बैठाया, नए चेहरे उतारे
दूसरी सूची में भी कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं
बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। 31 उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी ने 15 मौजूदा विधायकों और 3 मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं और उनकी जगह नए लोगों को मैदान में उतारा है।
इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 131 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था, जिसके बाद टिकट कटने पर वसुंधरा सरकार के मंत्री सुरेंद्र गोयल ने पार्टी को बरबाद करने की चेतावनी देते हुए इस्तीफा दे दिया था। इतना ही नहीं बीजेपी को करारा झटका देते हुए नागौर के विधायक हबीबुर्रहमान ने भी बगावत कर दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इनके अलावा दौसा से बीजेपी सांसद हरीश मीणा ने भी कांग्रेस में शरण ले ली है।
लेकिन राजस्थान के कुछ मंत्रियों के लिए दूसरी सूची कुछ राहत लेकर आई है। पहली सूची में टिकट हासिल करने में नाकाम रहे वसुंधरा सरकार के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ और उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को टिकट मिल गया है। लेकिन, चुरू जिले की रतनगढ़ सीट से देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां, बूंदी के केशोरायपाटन से विधायक और मंत्री बाबूलाल वर्मा और बांसवाड़ा से बीजेपी विधायक और मंत्री धन सिंह रावत का टिकट कट गया है।
बीजेपी ने दूसरी सूची का ऐलान करते हुए जिन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं उनमें अलवर के रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा भी हैं। ज्ञानदेव आहूजा बीजेपी के वही विधायक हैं, जो अकसर विवादित बयान देते रहे हैं। आहूजा ने ही कहा था कि जेएनयू में भारी तादाद में इस्तेमाल किए गए कंडोम बरामद होते हैं।
आहूजा के अलावा जिन विधायकों के टिकट कटे हैं उनमें किशनाराम नाई विधायक डूंगरगढ़, लक्ष्मीनारायण बैरवा विधायक चाकसू, आरसी सुनेरीवाल विधायक डग, जीतमल खांट विधायक गढ़ी, रानी कोली विधायक बसेड़ी, शैतान सिंह विधायक पोकरण, तरुण राय कागा विधायक चौहटन, छोटू सिंह भाटी विधायक जैसलमेर, कृष्ण कड़वा विधायक संगरिया, गीता वर्मा विधायक सिकराय, राजकुमारी जाटव विधायक हिण्डौन, मंगला राम विधायक कठूमर, रानी सिलोटिया विधायक बसेड़ी और शिमला बावरी विधायक अनूपगढ़ शामिल हैं।
खास बात यह है कि बीजेपी की दूसरी सूची में भी किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी और सरकार में नंबर दो यूनुस खान का नाम भी डिडवाना सीट से अभी तय नहीं हुआ है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia