राजस्थान: वसुंधरा सरकार का नया फरमान, स्कूलों में पढ़ाएं सरकार की उपलब्धियां

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सर्कुलर जारी कर कहा कि कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों को बुकलेट के जरिए सरकार की 4 साल की उपलब्धियां बताई जाएं। हालांकि शिक्षा मंत्री ने ऐसे किसी भी सर्कुलर से इंकार किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अपने नये-नये फरमानों से विवादों में रहने वाली राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने एक और विवादित फरमान जारी किया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के बच्चों को बुकलेट के जरिए राजस्थान में शासित वसुंधरा राजे सरकार की 4 साल की उपलब्धियां बताने को कहा गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
राजस्थान के शिक्षा विभाग की ओर से जारी सर्कुलर

इसे भी पढ़ें: वसुंधरा सरकार का तुगलकी फरमान : सोशल मीडिया पर की सरकार की खिंचाई, तो खैर नहीं

प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राज्य के कई जिलों में जिला और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को वार्षिक रिजल्ट के साथ यह बुकलेट बांटने के आदेश जारी किए हैं। सर्कुलर में राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद के आयुक्त के पत्र का बकायदे हवाला दिया गया है। बुकलेट में सरकार की पिछले 4 साल की उपलब्धियां बताने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: मीडिया के दमन का कानून लाकर क्या छिपाना चाहती हैं वसुंधरा राजे, पीयूसीएल देगा कोर्ट में चुनौती

शिक्षा वभाग की ओर से जारी सर्कुलर को लेकर विवाद बढ़ गया है। सर्कुर पर बढ़ते विवाद के बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी का बयान सामने आया है। देवनानी ने कहा कि शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई सर्कुलर जारी नहीं किया है।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब वसुंधरा सरकार इस तरह का सर्कुलर जारी कर विवादों में आई हो। इससे पहले सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए हाल ही में शिक्षा राज्य मंत्री नें स्कूलों के प्रवेश गेट, कक्षाओं के बाहर बोर्ड लगाने के आदेश जारी किए थे। राज्य मंत्री के बाद इसकी कड़ी निंदा हुई थी।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के डीजीपी का पुलिसकर्मियों को आदेश, सोशल मीडिया पर न करें राजनीतिक टिप्पणी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Feb 2018, 4:25 PM