न्यूटन के आविष्कार को आइंस्टीन के नाम करने पर ट्रोल हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “अगर आप 5-ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था देख रहे हैं, तो देश को 12% की दर से बढ़ना होगा जोकि आज 6-7% की दर से बढ़ रहा है। उन गणित में मत जाओ। उन गणितों ने कभी आइंस्टीन को गुरुत्वाकर्षण की खोज में मदद नहीं की।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार में वाणिज्य और रेल मंत्री पीयूष गोयल अपने एक गलत बयान के बाद सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए। गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे केंद्रीय मंत्री अपने बयान में एक बड़ी गलती कर बैठे। पीयूष ने कहा कि गुरुत्वाकर्षण के नियमों की खोज एल्बर्ट आइंस्टीन ने की थी।

गोयल ने कहा कि अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए किसी भी तरह के गणित या उससे जुड़े आंकड़ों को देखने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि अगर आइंस्टीन गणित में उलझ जाते तो वे कभी भी ग्रेविटी की खोज नहीं कर पाते। पीयूष गोयल ने कहा, “उन कैलकुलेशन में मत जाइए जो आप टीवी पर देखते हैं। अगर आप 5-ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था देख रहे हैं, तो देश को 12% की दर से बढ़ना होगा जोकि आज 6-7% की दर से बढ़ रहा है। उन गणित में मत जाओ। उन गणितों ने कभी आइंस्टीन को गुरुत्वाकर्षण की खोज में मदद नहीं की।”

अपने इस बयान के बाद पीयूष गोयल बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। कांग्रेस ने पीयूष गोयल के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, “पूर्व वित्त मंत्री पीयूष गोयल बिलकुल सही हैं। आइंस्टीन को कभी गुरुत्वाकर्षण खोजने में गणित की ज़रुरत नहीं पड़ी बल्कि न्यूटन को इसकी ज़रुरत पड़ी थी।”


पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने पीयूष के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा, “क्या पीयूष गोयल ने अपनी सीए की डिग्री येल से ली है?”

इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा, “हां, मंत्री जी। आइंस्टीन को गुरुत्वाकर्षण की खोज के लिए गणित की आवश्यकता नहीं पड़ी थी क्योंकि न्यूटन वह पहले ही कर चुके थे। अब मानव संसाधन विकास मंत्री के यह कहने का इंतजार करें कि न्यूटन से बहुत पहले हमारे पूर्वजों को गुरुत्वाकर्षण के बारे में सब पता था।”


बता दें पिछले दिनों पीयूष गोयल की ‘तालीम की ताकत’ नाम के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान की एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें पीयूष गोयल कह रहे थे, “रोज सुबह जब मैं पूजा करता हूं तो उसमें मैं वो वाक्य भी साथ में जोड़ देता हूं- ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह। और वास्तव में सभी धर्मों की जो ताकत है वो यही ताकत है कि जब हम सब अमन और शांति से एक दूसरे के साथ मिलकर चलते हैं तभी पूरे देश का निर्माण होता है।” इस बयान के बाद भी केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Sep 2019, 5:56 PM