संविधान के मूल्यवान सिद्धांतों की पहले से कहीं ज्यादा रक्षा करने की जरूरत: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि संविधान के मूल्यवान सिद्धांतों की पहले से कहीं अधिक रक्षा करने की जरूरत है। उन्होंने यह बात गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश को लिखे एक पत्र में कही है।
देश के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राहुल गांधी ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर इन मूल सिद्धांतों की रक्षा का आव्हान किया है। उन्होंने अपने पत्र को ट्वीट कर देश के सामने पेश किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “ 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, मैं राष्ट्र के नाम पत्र लिख रहा हूं, और हमने अपने संविधान में जो वचन दिए हैं, उन्हें याद दिलाना चाहता हूं। मैं सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।” राहुल गांधी ने अपने ट्वीट और पत्र दोनों को ही जय हिंद कह कर समाप्त किया है।
इस पत्र में राहुल ने जो कहा है, उसका हिंदी अनुवाद इस तरह है:
मेरे प्यारे साथी देशवासियों,
69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जब हम अपने प्यारे देश का उत्सव मना रहे हैं, हमें अपने संविधान को भी याद करना चाहिए, और उस प्रतिबद्धता को भी याद करना चाहिए जो हमने देश के सभी नागरिकों से किया है, और वह हैं न्याय, स्वाधीनता, समानता और भाईचारा।
इन सारे सिद्धांतों को बचाने की जितनी जरूरत आज है, ऐसी हमारे युवा राष्ट्र के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुई।
सभी के लिए न्याय। हम सबको मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि इंसाफ का संवैधानिक अधिकार पवित्र है, और देश के कानून वंचितों, बेजुबानों और गरीबों की रक्षा करते हैं।
स्वाधीनता, हमें भय, मौखिक या शारीरिक दबाव और हिंसा के बिना अभिव्यक्ति की आजादी देती है। हम एक लोकतांत्रिक गणतंत्र के नागरिक हैं, और हमारी शक्ति धार्मिक, सांस्कृतिक, वैचारिक और अभिमत की विविधता में निहित है।
समानता, बिना किसी आर्थिक, जातिगत, धार्मिक या लिंग भेद के हमें समानता के अवसरों का अधिकार है।
भाईचारा , सभी व्यक्तियों को एक समान मानते हुए भाईचारा हमारा अधिकार है। हमारी पृष्ठभूमि कोई भी हो, हम एक साझा सूत्र से बंधे हुए हैं और वह है, इस खूबसूरत देश का वासी होना।
इस गणतंत्र दिवस पर हम फिर अपनी इस जीवन पर्यंत प्रतिबद्धता को दोहराएं, जो हमारे इस परिलक्षित गणतंत्र के मूल सिद्धांत हैं, और जब भी इस पर खतरा मंडराए, हम इसकी एक होकर रक्षा करें।
मेरी तरफ से आप सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
राहुल गांधी
जय हिंद
राहुल गांधी
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia