राहुल बोले, खदान में खनिक लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग, पीएम बोगीबेल पुल का उद्घाटन कर फोटो खिंचवाने में व्यस्त

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेघालय में दो हफ्ते से कोयले के खदान में फंसे खनिक जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोगीबेल ब्रिज का उद्घाटन कर फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में कोयले के खदान में 15 खनिकों के फंसे होने के बीच पीएम मोदी द्वारा असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने बोगीबील पुल का उद्घाटन करने को लेकर राहुल गांधी ने निशाना साधा है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, “दो हफ्ते से कोयले के खदान में फंसे खनिक जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोगीबेल ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर फोटो खिंचवाते दिखे। खनिकों के बचाव के लिए उनकी सरकार ने उच्च दबाव पंपों को मुहैया कराने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री कृपया करके इन खनिकों को बचाएं।”

गौरतलब है कि मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में कोयले के खदान में 15 मजदूर 13 दिसंबर से फंसे हुए हैं। अवैध कोयला खदान में पास की लितेन नदी से पानी भरने के चलते खनिक खदान फंसे गए थे। फिलहाल बचावकर्मी खनिकों तक पहुंचने के लिए पंप के जरिए पानी को बाहर निकाल रहे हैं। आपदा मोचन बल के 100 से ज्यादा कर्मचारी स्थानीय पुलिस के साथ बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे बड़े रेल-सड़क पुल (बोगीबील पुल) का उद्घाटन था। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में इसी पुल के उद्घाटन का जिक्र किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधने के साथ इन खनिकों को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने खदान में फंसे खनिकों को बचाने के लिए पीएम मोदी से अपील भी की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia