राहुल गांधी की विदेश यात्रा संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन, बीजेपी को क्यों लग रही मिर्च: RJD का पलटवार

शक्ति यादव ने कहा कि विदेशों में राहुल गांधी एक संवैधानिक कर्तव्य के निर्वहन के लिए जाते हैं। जो बात देश में बोलते हैं, वही बाहर भी बोलते हैं। हमारा देश सर्वोपरि है। भारतीय जनता पार्टी नफरत की सियासत करना चाहती है।

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर बीजेपी के सवालों का राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने जोरदार जवाब दिया है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश यात्रा कर संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन किया है, फिर बीजेपी को मिर्ची क्यों लग रही है। 

शक्ति यादव ने कहा कि विदेशों में राहुल गांधी एक संवैधानिक कर्तव्य के निर्वहन के लिए जाते हैं। जो बात देश में बोलते हैं, वही बाहर भी बोलते हैं। हमारा देश सर्वोपरि है। भारतीय जनता पार्टी नफरत की सियासत करना चाहती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा को देश में लागू करना चाहती है। संविधान को खत्म करना चाहती है। अगर यह बात राहुल गांधी ने कही, तो गलत नहीं कही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को बीजेपी लागू करना चाहती है। समाज में भय और अलगाव का वातावरण पैदा करना इनका काम रह गया है। अगर राहुल गांधी वही बात कहीं कह रहे तो फिर मिर्ची क्यों लग रही है।


उन्होंने कहा, "पड़ोसी मुल्कों से रिश्ते आप खराब करो। विभिन्न देशों से जो मैत्रीपूर्ण व्यवहार था, उसे सरकार ने खराब कर लिया। कूटनीतिक मोर्चे पर सरकार विफल साबित हुई है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी होगी। मेरा मानना है कि गिरिराज सिंह के मंत्रालय का नाम बदलकर उन्मादी भाषा मंत्रालय कर देना चाहिए।"

पटना सिटी में बीजेपी नेता की हत्या को लेकर शक्ति यादव ने कहा कि बीजेपी जहां सत्ता में होती है, वहां अपराधी बेलगाम हो जाते हैं। सत्ता संरक्षित अपराध सिर चढ़कर बोलता है। कोई सुरक्षित नहीं है। हर व्यक्ति सहमा और डरा है कि सुरक्षित वापस घर शाम तक लौट पाऊंगा कि नहीं लौट पाऊंगा। अपराधियों के निशाने पर विपक्ष था, लेकिन अब तो सत्ता प्रतिष्ठान तक अपराधियों की पहुंच हो गई है। इस मामले पर बीजेपी चुप है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राहुल गांधी पहली बार किसी विदेशी दौरे पर गए हैं। इस दौरान वह कई अहम बैठकों में भी शिरकत करेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia