पीएम मोदी के 'आंदोलनजीवी' वाले बयान पर राहुल गांधी ने ली चुटकी, कहा- ...देश बेच रहा है वो
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आंदोलनजीवी' वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो देश बेच रहे हैं वो क्रोनी-जीवी हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम बजट 2021 में सार्वजनिक उपक्रम की इकाइयों और सार्वजनिक उपक्रम के बैंकों की हिस्सेदारी बेचने को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के 'आंदोलनजीवी' वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो देश बेच रहे हैं वो क्रोनी-जीवी हैं। दरअसल पीएम मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान विरोध प्रदर्शनों को लेकर 'आंदोलनजीवी' शब्द का उपयोग किया था। जिसपर पटलवार करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'Crony-जीवी है जो देश बेच रहा है वो।' अपने इस ट्वीट के साथ राहुल ने #PSU_PSB_Sale हैशटैम का इस्तेमाल किया है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्हें आंदोलनजीवी होने पर गर्व है। पी चिदंबरम ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा, "मुझे आंदोलनजीवी होने पर गर्व है। सर्वोत्कृष्ट (सबसे अच्छे) आंदोलनजीवी महात्मा गांधी थे।"
बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि देश में आंदोलनकारियों की नई नस्ल 'आंदोलनजीवी' पैदा हो गई है जो बिना किसी हंगामे के नहीं रह सकती। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि देश को उनसे सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा, "देश में आंदोलनकारियों की नई नस्ल 'आंदोलनजीवी' पैदा हो गई है जो बिना किसी हंगामे के नहीं रह सकती। वे एक नया आंदोलन शुरू करने के तरीकों की तलाश करते हैं...इस देश को ऐसे आंदोलनजीवियों से बचने की जरूरत है।"
पीएम मोदी के इस बयान के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे 'आंदोलनजीवी' लिखने लगे हैं। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने ट्विटर बायो में अपना नाम 'आंदोलनजीवी हार्दिक पटेल' कर लिया है।
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उनके आंदोलनजीवी वाले बयान को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान बताया। पटेल ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'हम सबके प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी आंदोलन के दौरान संसद तक बैलगाड़ी से जाया करते थे, आज मोदी जी ने उन्हें भी आंदोलनजीवी कह दिया, अटल जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।'
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Feb 2021, 1:39 PM