राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में फैसला

बैठक के उपरांत राहुल गांधी का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए सामने आया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने इस संबंध में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखा है।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। वह 18वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। मंगलवार रात कांग्रेस पार्टी ने इसकी जानकारी दी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया की प्रोटेम स्पीकर को इस संबंध में सूचना भिजवाई गई है।

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण व कैबिनेट मंत्री के स्तर का होता है। संवैधानिक पदों पर होने वाली नियुक्तियों और संसदीय समितियां में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका होती है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर मंगलवार शाम कांग्रेस की एक अहम बैठक हुई।


बैठक के उपरांत राहुल गांधी का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए सामने आया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने इस संबंध में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखा है। इसमें जानकारी दी गई है कि राहुल गांधी लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता होंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। इसी के चलते लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद कांग्रेस को जाना तय है। कांग्रेस के अधिकांश वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे थे। यह मांग सार्वजनिक तौर पर भी कई बार सामने आई। हालांकि, अभी तक राहुल गांधी ने इस विषय पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी थी।


 कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के मुताबिक फिलहाल नेता प्रतिपक्ष पर निर्णय लिया गया है, बाकी के पदों पर निर्णय बाद में लिया जाएगा। राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia