राहुल ने पीएम का वीडियो किया ट्वीट, कहा- ये मनोरंजक वीडियो ‘श्री 36’ का है, खुद देखें, दोस्तों को भी करें शेयर

वीडियो में पीएम मोदी यह कह रहे हैं कि पहले के जमाने में जैसे ग्रामोफोन का पिन अटक जाता था। ठीक उसी तरह कुछ लोगों का भी पिन अटक जाता है और वह एक ही बात बार-बार कहते रहते हैं। उनका इशारा संभवत: कांग्रेस और गांधी परिवार की ओर था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का एक वीडियो ट्वीट कर उनके ऊपर तंज कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, “यह मनोरंजक वीडियो श्री 36 द्वारा प्रस्तुत किया गया है! मुझे आशा है कि आप इसे देखकर आनंद लेंगे! कृपया इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें, ताकि वे भी इसका आनंद उठा सकें।”

वीडियो के शुरूआत में पीएम मोदी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कुछ लोगों के दिमाग में एक ही चीज भर जाता है और वे उसे बार-बार कहते रहते हैं। वीडियो में पीएम मोदी यह कह रहे हैं कि पहले के जमाने में जैसे ग्रामोफोन का पिन अटक जाता था। ठीक उसी तरह कुछ लोगों का भी पिन अटक जाता है और वह एक ही बात बार-बार कहते रहते हैं। उनका इशारा संभवत: कांग्रेस और गांधी परिवार की ओर था।

वीडियो में आगे पीएम मोदी इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पंडित नेहरू के साथ बार-बार गांधी-गांधी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के आखिर में अमित शाह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मोदी जी यह बताओ की आप ने चार सालों में क्या काम किया।

जाहिर है राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष को उस बात का जवाब दिया है, जिसमें पीएम मोदी और शाह कांग्रेस और गांधी परिवार पर अपना खुद का नाम बार-बार लेने का आरोप लगाते रहते हैं। वीडियो के जरिए राहुल गांधी ने यह बताने की कोशिश कि वे नहीं बल्कि पीएम मोदी और अमित शाह सालों से गांधी परिवार का नाम लेते आ रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia