राहुल गांधी ने गुजरात में फंसे सैकड़ों मछुआरों की मदद के लिए सरकार से की अपील, कहा- उनकी देखभाल सुनिश्चित की जाए

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है। आंध्र प्रदेश के छह हजार से अधिक मछुआरे पिछले एक महीने से गुजरात में फंसे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को चिंता दिखाते हुए सरकार से आग्रह किया है कि वह इन लोगों की मदद करे।

फोटो:सोशल मीडिया
फोटो:सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है। अचानक हुई तालाबंदी के कारण लोग जहां-तहां फंस गए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि आंध्र प्रदेश के छह हजार से अधिक मछुआरे पिछले एक महीने से गुजरात में फंसे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को चिंता दिखाते हुए सरकार से आग्रह किया है कि वह इन लोगों की मदद करे।

राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि इन मछुआरों के पास पर्याप्त खाना और पानी नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा, 'आंध्र प्रदेश के 6,000 से अधिक मछुआरे पिछले एक महीने से गुजरात में फंसे हैं। उन्हें उनकी नौकाओं पर रखा गया है जहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है और उनके लिए सीमित खाना और पानी है।' उन्होंने कहा, 'मैं सरकार से अपील करता हूं कि हमारे इन मछुआरे भाइयों को राहत शिविरों में भेजा जाए और उनकी देखभाल सुनिश्चित की जाए।'


इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते रोकने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से उपजे संकट के समय यदि बुलेट ट्रैन जैसे प्रोजेक्ट को रोका गया होता तो ज्यादा अच्छा होता। उन्होंने कहा कि यहीं कर्मचारी दिन रात कोरोना वॉरियर्स के तौर पर केंद्र सरकार की सहयोग कर रही है। उनके DA को रोकना सही नहीं है। उन्होंने मोदी सरकार के इस फैसले को अमानवीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि देश की इकॉनोमी को जरुर धक्का लगा है। लेकिन बुलेट ट्रेन जैसे परियोजना को फिलहाल ठंडे बस्ते में सरकार को डाल देना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता (DA) काटने का फैसला बिल्कुल गलत है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia