वीडियो के जरिए राहुल ने पीएम को याद दिलाए पेट्रोल कीमतों पर उनके पुराने जुमले
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि तेल की बढ़ती कीमतों का बोझ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को उठाना पड़ता है।
देश में पेट्रोल-डीजल के आसमान छूती कीमतों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने देश में तेल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी पर गहरा तंजा कसते हुए लिखा, “तेल की बढ़ती कीमतों का बोझ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को उठाना पड़ता है।” आगे उन्होंने वीडियो के बारे में लिखा कि निश्चित तौर हमारे प्रधानमंत्री किसी और देश के बारे में बात कर रहे हैं।
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बावजूद कर्नाटक सरकार तेल की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करों में 2013 से कटौती करती आ रही है। कांग्रेस सांसद राजीव गौड़ा ने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि पीएम को कर्नाटक कांग्रेस से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर केंद्र और राज्य द्वारा लगने वाले कर का एक तुलनात्मक चार्ट साझा करते हुए ट्वीट किया कि जहां कर्नाटक 2013 से तेल पर लगने वाले करों में कटौती करता आ रहा है, वहीं मोदी सरकार लगातार करों में बढ़ोतरी कर रही है और गरीबों और मध्यम वर्ग को प्रताड़ित कर रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80 रूपए प्रति लीटर पहुंच गया है। इस समय देश में पेट्रोल की कीमतें 2013 के स्तर पर पहुंच गई हैं और डीजल की कीमतें भी इसी रफ्तार से बढ़ रही हैं। इससे आम लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आमलोगों की इसी परेशानी की ओर इशारा करते हुए ये ट्वीट किया।
वहीं इससे पहले देश में तेल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड, ‘तेल ने निकाला तेल’ भी चल रहा है। इस हैशटैग के तहत लोग तरह-तरह के कार्टून, टिप्पणियां और परेशानियां पोस्ट कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः ‘पेट्रोल हुआ 80 के पार, और चुनो मोदी सरकार’ : सोशल मीडिया पर ‘तेल ने निकाला तेल’ कैंपेन
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia