राफेल को लेकर राहुल का ताजा हमला, कहा, सौदे में भ्रष्टाचार की पहली किस्त के तौर पर मिले ₹284 करोड़
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी में दसॉल्ट ने 284 करोड़ रुपये डाला और उसी पैसे से अनिल अंबानी ने जमीन खरीदी। कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल पूछा कि नुकसान में चल रही 8 लाख रुपये की कंपनी में 284 करोड़ रुपये दसॉल्ट ने क्यों डाले?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस से बात करते हुए राफेल सौदे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर ताजा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर राफेल की जांच शुरू हो जाए तो पीएम मोदी बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि राफेल ‘ओपन एंड शट’ केस है, यह साफ-साफ पीएम मोदी और अनिल अंबानी की साझीदारी का मामला है।
राहुल गांधी ने कहा, “राफेल की कीमत पर सवाल उठ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कीमतों की जानकारी मांगी है और सरकार कह रही है कि नहीं बता सकते, क्योंकि ये गोपनीय है। लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने साफ तौर पर कहा है कि राफेल की कीमत गोपनीय समझौते का हिस्सा है ही नहीं।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अनिल अंबानी की कंपनी में दसॉल्ट ने 284 करोड़ रुपये डाला और उसी पैसे से अनिल अंबानी ने जमीन खरीदी। दसॉल्ट के सीईओ साफ झूठ बोल रहे हैं। भ्रष्टाचार हुआ है और वो साफ दिख रहा है। 284 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की पहली किश्त साफ तौर पर साबित हो गई है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल पूछा कि नुकसान में चल रही 8 लाख रुपये की कंपनी में 284 करोड़ रुपये दसॉल्ट ने क्यों डाले?
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को रात को नींद नहीं आ रही है, उन्हें टेंशन है कि पकड़े जाएंगे। राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री जांच से डरते हैं। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा इस मामले की जांच करने वाले थे, यही वजह है कि उन्हें हटा दिया गया। रक्षामंत्री फ्रांस गईं और अनिल अंबानी के पक्ष में दसॉल्ट से बात कीं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia