राफेल सौदे के बहाने राहुल गांधी ने बताया आखिर किससे प्यार करते हैं पीएम मोदी!
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इशारों-इशारों में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि आखिरकार पता चल गया कि ‘श्रीमान 56’ किसी को तो प्यार करते हैं।
राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर नेशनल हेराल्ड की एक खबर को ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा, “आखिरकार पता चल गया कि श्रीमान 56 किसी को तो प्यार करते हैं। बशर्ते वह सूट-बूट वाला हो। उस पर 45000 करोड़ का कर्ज हो। सिर्फ 12 दिन पुरानी कंपनी का मालिक हो। जिंदगी में कभी कोई एयरक्राफ्ट ना बनाया हो। उसे 4 अरब डॉलर का ठेका मिल जाएगा।”
राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ नेशनल हेराल्ड की उस खबर को संलग्न किया है जिससे साबित होता है कि फ्रांस के साथ राफेल विमान डील से महज 12 दिन पहले ही उद्योगपति अनिल अंबानी ने रिलायंस डिफेंस नामक कंपनी बनाई थी। खबर के मुताबिक अनिल अंबानी ने 2015 में पीएम मोदी के फ्रांस दौरे से महज 12 दिन पहले ही अपनी कंपनी की स्थापना की थी। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन के साथ राफेल डील करने वाली रिलायंस डिफेंस लिमिटेड की स्थापना 500000 रुपये की बेहद कम पूंजी निवेश के साथ 28 मार्च 2015 को हुई थी।
इसे भी पढे़ंः पेरिस में पीएम मोदी के राफेल डील की घोषणा करने से महज 10 दिन पहले अनिल अंबानी ने खड़ी की थी कंपनी
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि इस विमान सौदे में कहीं ना कहीं कुछ तो घोटाला है। जिस पर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
राहुल गांधी राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। वह लगातार संसद के अंदर और ट्वीटर के माध्यम से भी इस मामले में घोटाले की आशंका जताते रहे हैं।
राहुल गांधी ने अपने नए ट्वीट से प्रेम और घृणा की राजनीति का दांव भी खेला है। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रेम शब्द की जगह गुलाबी रंग के दिल के प्रतीक का इस्तेमाल किया है। राजनीतिक विश्लेषक इसे राहुल गांधी की प्रेम की राजनीति का विस्तार मानते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला करार दे रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- PM Modi
- Anil Ambani
- Rafale Deal
- पीएम मोदी
- अनिल अंबानी
- राफेल डील
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
- Congress President Rahul Gandhi