# डरो मत, पूछो सवाल : राहुल गांधी
पाबंदियों की जंजीरों में जकड़ी मीडिया अब सवाल पूछने से भी डर रही है। वडोदरा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार हौसला देने के बाद रिपोर्टर सवाल पूछने में सहज हो पाया।
आज देश अराजकता की दौड़ में है। गाय,गो-रक्षा और मॉब लिंचिग के नाम पर देश में अराजकता का माहौल फैलाया जा रहा है। हालात ये है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी दबाने की कोशिश की जा रही है। इसका उदाहरण बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के बारे में खबर लिखने वाली पत्रकार रोहिणी सिंह को मिल रही धमकियां और फेसबुक पर दर्द भरी पोस्ट है। वड़ोदरा पहुंचे राहुल गांधी से सवाल पूछने वाले रिपोर्टर की हालात देखकर ऐसा ही महसूस हुआ। रिपोर्टर इस कदर डरा हुआ था कि वो सवाल पूछने में संकोच कर रहा था। राहुल गांधी ने रिपोर्टर से बार-बार हौसला देकर सवाल पूछने के लिए कहा। जिसके बाद हिम्मत करके रिपोर्टर जय शाह से जुड़े सवाल को पूछ पाने में सफल हुआ। आप इससे ही अंदाजा लगा सकते है कि आज के दौर में मीडिया पर खबरों को लेकर कितना दबाव है।
वहीं वड़ोदरा पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने यहां छात्रों से मुलाकात की और रोजगार और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात-चीत की। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को नौकरियां देने में विफल रही है। अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो सबसे पहले नौकरियों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की स्टार्ट अप योजना को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इससे युवाओं को कोई फायदा नहीं हुआ है। स्टार्ट अप योजना को लेकर तंज कसते हुए कहा कि इसका फायदा तो सिर्फ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को हुआ।
जय शाह मुद्दे को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते रहे हैं कि वो एक प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार नहीं करना चाहते बल्कि देश की संपदा के ‘चौकीदार’ की तरह काम करना चाहते हैं। तो आज जय शाह मामले में वो ‘चौकीदार’ कहां है? देश का ‘चौकीदार’ इन सभी मुद्दों पर क्यों नहीं बोल रहा है। इसपर करजन की सभा में मौजूद लोगों ने चिल्लाते हुए कहा कि ‘चोर है, चोर है’। जब राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या पीएम मोदी चौकीदार है या भागीदार। तब भारी संख्या में लोगों ने चीखते हुए कहा कि भागीदार हैै-भागीदार है। भीड़ ने चिल्लाते हुए यह भी कहा कि ‘झूठो छे,झूठो छे’। इसका मतलब मोदी जी झूठे है।
राहुल गांधी ने जब अपने भाषण को खत्म किया तब उन्होंने गुजरात के जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान जनता ने कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाये और कहा कि ‘कांग्रेस आवेछे। जिसका मतलब है कि गुजरात में कांग्रेस आ रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस फोन से सेल्फी लेते हो,वो फोन मेड इन चाइना है। इसका मतलब आप चीन को मदद कर रहे हो। इसकी वजह है कि हमारी सरकार का फोकस देश के युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने में नहीं है। बल्कि चीन के लोगों को नौकरी मुहैया कराने पर फोकस है।
छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'बीजेपी की सोच है जब तक महिला चुप रहे, कुछ बोले ना तक तक महिला ठीक है। जैसे ही महिला ने मुंह खोला उसको चुप करवाओ।'
इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने आरएसएस में महिलाओं की सदस्यता पर कहा, 'बीजेपी का मुख्य संगठन आरएसएस है। आरएसएस की शाखा में कितनी महिला हैं, कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में? मैंने तो नहीं देखा।'
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia